Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल का हुआ कटिहार रेलमंडल, स्वर्ण जयंती समारोह शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 May 2019 09:23 PM (IST)

    कटिहार। कटिहार रेलमंडल ने सोमवार को 50 वर्ष पूरा कर लिया। इस मौके पर चार दिवसीय स्वण

    50 साल का हुआ कटिहार रेलमंडल, स्वर्ण जयंती समारोह शुरू

    कटिहार। कटिहार रेलमंडल ने सोमवार को 50 वर्ष पूरा कर लिया। इस मौके पर चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस अवसर को ले स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। समारोह के दौरान अब तक के सफर की झलक भी बखूबी देखी गई। इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हाजीपुर के अपर रेल महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा भी बने। समारोह का उद्घाटन श्री शर्मा के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार और जिलाधिकारी पूनम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आकर्षक स्टाल सजाकर ट्रेनों के निरंतर आधुनिकीकरण की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर पर्यटकों को एक तोहफा भी दिया गया। अब वे दार्जिंलिग हिमालयन रेलवे के अन्तर्गत न्यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिग जाने वाली ट्रेनों का टिकट यहां भी बुकिग कर सकेंगे। इसके स्थायी काउंटर का उद्घाटन यहां किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने कहा कि आधुनिकता के दौर में कटिहार स्टेशन भी अब अन्य बड़े स्टेशनों से पीछे नहीं है। कटिहार और एनजेपी स्टेशन पर कई अत्याधुनिक सेवाएं बहाल की गई है। हाजीपुर के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशन को हवाई अड्डे पर मिलने वाली सुविधाओं से भी लैश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दिसम्बर माह तक सभी बड़े ए ग्रेड स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी पूनम ने कहा कि कटिहार रेलमंडल के साथ-साथ यह कटिहार के लिए भी गौरव की बात है। कटिहार रेलमंडल के लिए आज का स्वर्णिम दिन है। इस अवसर पर रेलवे से मई माह में सेवानिवृत्त लगभग 30 रेलकर्मियों को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर एडीआरएम योगेन्द्र यादवेन्दु, सीनियर डीसीएम विवेकानंद दिवेदी सहित अभियंत्रण, वाणिज्य, परिचालन, संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। इन विभागों द्वारा ट्रेन तथा यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता स्टॉल लगाए गए हैं।

    निरंतर विकास से कटिहार रेलवे को मिला नया आयाम : डीआरएम

    कटिहार: समारोह से पूर्व प्लेफॉर्म नंबर एक स्थित वीआईपी लॉन्ज में डीआरएम सुमित सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कटिहार रेलवे को निरंतर विकास के फलाफल एक आयाम मिला है। यात्रियों की सुविधा सदैव प्राथमिकता दी गई। इसी परिप्रेक्ष्य में कटिहार स्टेशन के माडल बिल्डिग का निर्माण हुआ। कटिहार-बरौनी रेलखंड का दोहरीकरण, कटिहार स्टेशन पर पार्क, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, रैंप सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कटिहार डिवी•ान से होकर वर्तमान में करीब 200 से अधिक ट्रेनें गुजरती है। इसकी साफ-सफाई से लेकर यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी बखूबी निभाया जा रहा है। इस अवसर पर यात्रियों व टूरिस्ट हेतु डीएचआर सेक्शन की हेरिटेज राइड के लिए अतिरिक्त स्थाई काउंटर का भी शुभारंभ किया गया।

    27 मई 1969 को हुई थी कटिहार रेल मंडल की स्थापना

    कटिहार: कटिहार रेलमंडल की स्थापना 27 मई 1969 में हुई थी। कटिहार रेलवे ने कोयला और भांप इंजन से विद्युत इंजन तक का सफर खट्टे मीठे अनुभव व यादों के साथ तय किया है। कभी नैरो गेज फिर मीटर गेज से ऊपर उठकर अब कटिहार रेल मंडल ब्रॉडगेज युक्त रेल मंडल बन चुका है। आज भी कटिहार रेलमंडल में तीनों गेज मौजूद है। कटिहार रेलमंडल से करीब आधा दर्जन रूट पर ट्रेनें चलती है। इस डिवीजन अंतर्गत कटिहार-जोगबनी, कटिहार-सहरसा, कटिहार-बारसोई, कटिहार-मालदह, कटिहार-बरौनी, और कटिहार-मनिहारी सहित एनजेपी स्थित दार्जलिग हिमालयन रेलवे मुख्य रेलखंड है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner