Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: रात में करता था सोने की चोरी, दिन में चलाता था स्वर्ण दुकान; श्रीकृष्ण की प्रतिमा बरामद

    कटिहार के पोठिया में श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी हुई मूर्ति गोपेश्वर नाथ ठाकुर मंदिर से बरामद हुई। पुलिस ने चोरों के पास से धातु गलाने वाली मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक सुनार भी शामिल है जिसकी पोठिया बाजार में दुकान है।

    By Rajeev Choudhary Edited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    रात में सोने की चोरी करके दिन चलाता था स्वर्ण दुकान। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पोठिया (कटिहार)। पोठिया थाना क्षेत्र के खैरा लालचंद वार्ड संख्या 13 स्थित गोपेश्वर नाथ ठाकुर मंदिर से बीते तीन मार्च को श्रीकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।

    साथ ही प्रतिमा, एक इलेक्ट्रिक मशीन (धातु गलाने वाली मशीन), एक बैट्री चार्जर, तीन कटर मशीन (धातु काटने वाला), एक ड्रील मशीन, एक ग्राइंडर मशीन, एक धातु गलाने एवं जोड़ने वाला मशीन, पांच मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने विशनीचक चांदपुर के गुलशन कुमार, लोहानी के प्रमोद साह, शब्दा के प्रिंस कुमार, चकलामौलानगर के मिथुन कुमार और बकिया डुमर के अमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र में इसी साल तीन मार्च को रात के समय मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की छोटी प्रतिमा की चोरी हुई थी।

    इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया था। गठित दल को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त हुई।

    इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गुप्तचरों का सहारा लिया गया। फिर संदिग्ध मोबाइल के धारक विशनीचक चांदपुर के गुलशन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

    इसके निशानदेही पर चोरी गई प्रतिमा समेत अन्य सामग्री की बरामद हुई। साथ ही सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार आरोपितों में प्रमोद साह स्वर्णकार का व्यवसाय करता है। बताया जाता है कि इसका स्वर्ण दुकान पोठिया बाजार में संचालित है।