Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में आपसी लेनदेन के विवाद में हुई जमकर फायरिंग, जदयू नेता पर लगे आरोप

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:28 AM (IST)

    कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचवा गांव में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें आपसी लेनदेन का विवाद सामने आया है। वार्ड सदस्य के पति मनीष मिलन ने जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष कुमार रंजन पर गोली चलाने का आरोप लगाया है जबकि ज्योतिष ने मनीष पर पैसे और बाइक छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आपसी लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी। (जागरण)

    संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी (कटिहार)। कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचवा गांव में शुक्रवार की रात गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। गोलीबारी की वजह आपसी लेनदेन में विवाद बताया जाता है। पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू युवा के प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष कुमार रंजन पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य के पति मनीष मिलन ने थाने में केस दर्ज कराया है। इधर ज्योतिष कुमार ने भी मनीष पर नौ लाख रुपये व बाइक छिनतई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

    पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

    थाना को दिए आवेदन में ज्योतिष कुमार रंजन बताया है कि वो ड्राइवर संतोष कुमार के साथ अमरनाथ शाह के घर डीवानडीह जमीन रजिस्ट्री करने के लिए अपने पास में नौ लाख रुपया लेकर देने जा रहे थे।

    इसी क्रम में मनीष मिलन सहित अन्य द्वारा अपने घर के सामने रोककर गाली गलौज करते हुए नौ लाख रुपया और बाइक छीन लिया गया। साथ ही मारपीट भी की गई।

    जान से मारने की दी थी धमकी

    वहीं, मनीष मिलन ने शिकायत में बताया है कि ज्योतिष कुमार रंजन को हमने 97 हजार रुपये कर्ज दिया था। पैसा मांगने पर पैसा वापस नहीं कर रहा था। कई बार इस मामले में पंचायत भी हुई। मुझे जान से मारने की भी धमकी देते हुए कहा गया कि पैसा वापस नहीं करेंगे।

    शुक्रवार सुबह ज्योतिष कुमार मेरे घर के आगे से जा रहा था। रुपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। साथ ही 24 घंटा के अंदर जान से मारने की धमकी दी। जब ग्रामीण एकट्ठा हो गए तो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया।

    फिर रात में कई लोगों के साथ आकर हमारे घर पर अंधाधुंध करीब 20 राउंड फायरिंग की है। गोली चलने की घटना को लेकर क्षेत्र में अटकलें का बाजार गर्म है।