Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में लोन लेने पहुंची महिलाओं को ऑफिस पर लटकता मिला ताला, फाइनेंस कंपनी रूम खाली कर फरार; हो गई लाखों की ठगी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:50 AM (IST)

    कटिहार में अनामिका कैपिटल फाइनेंस नामक कंपनी ने लोन देने का झांसा देकर शहरी और ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की। प्रत्येक महिला से लोन पास करने के नाम पर पांच हजार रुपये लिए गए। जब महिलाएं लोन लेने पहुंचीं तो कार्यालय पर ताला लटका मिला और कंपनी के कर्मचारी फरार थे। महिलाओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    ठगी की शिकार हुई महिलाओं को शांत कराती पुलिस। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटिहार। शहर में एक फाइनेंस कंपनी ने लोन देने का झांसा देकर शहरी और ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली। लोन मिलने की तिथि तय यानि शनिवार को महिलाएं जब सिरसा स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंची तो वहां दरवाजे पर ताला लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के लोग किराए का मकान खाली कर फरार हो गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर गुस्साई महिलाओं ने कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया। पुलिस ने पीड़ितों से थाने में आवेदन देने को कहा है।

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी चांदा देवी, मंजू देवी, अनिता देवी, अनु देवी, साजिया खातून समेत दर्जनों महिलाओं का आरोप है कि अनामिका कैपिटल फाइनेंस नामक कंपनी के कर्मी ने घर-घर जाकर लोन देने का प्रलोभन दिया और प्रत्येक महिला से डेढ़ लाख रुपये का लोन पास करने के नाम पर पांच हजार रुपये कंपनी में खाता खुलवा जमा करवाए।

    शनिवार को लोन की राशि मिलने की तिथि तय थी। महिलाएं जब सिरसा स्थित किराए के मकान में बने कंपनी कार्यालय पहुंचीं तो वहां ताला लटक रहा था। मैनेजर का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला और अन्य फील्ड कर्मियों से भी संपर्क नहीं हो पाया।

    लोन देने के नाम पर ठगी के शिकार महिलाओं ने हंगामा किया था। उन्हें शांत कराया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। - शशि रंजन, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।