Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: दो हाइवा की आमने-सामने जोरदार टक्कर, चालक की मौत और उप चालक घायल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    कुरसेला में एनएच 31 पर दो हाइवा की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोड्डा जिले के ताल बाबू के रूप में हुई है। बालू लदे हाइवा का चालक फरार है जबकि घायल उप-चालक भी अस्पताल से भाग गया। कटरिया सिमरगाछ के पास हुई इस दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

    Hero Image
    दो हाइवा के आमने-सामने टक्कर होने से चालक की मौत। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, कुरसेला। कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया सिमरगाछ के समीप एनएच 31 सड़क पर दो हाइवा की बुधवार की सुबह आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें खाली हाइवा के चालक वाहन में ही बुरी तरह से दब गए। जिसकी बाद में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक चालक की पहचान गोड्डा जिले के कक्कड़ घाट निवासी ताल बाबू (31) के रूप में हुई है। वहीं, बालू लदे दूसरे हाइवा के घायल उप चालक आयुष कुमार की पहचान भागलपुर जिले के डंका बाजार निवासी के रूप में हुई है।

    घटना के बाद बालू लदे हाइवा का चालक मौके से भाग गया जबकि घायल उप चालक भी इलाज के बाद चुपके से अस्पताल परिसर से खिसक लिया है। स्थानीय लोगों व प्रशासन ने हाइवा के केबिन को एक्सकेवेटर से काट कर फंसे चालक को बाहर निकाला।

    बाहर निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला लेकर जाया गया जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बालू लदा हाइवा भागलपुर की ओर से आ रहा था और खाली हाइवा कुरसेला की ओर से आ रही जा रही थी।

    इस दौरान कटरिया सिमर गाछ के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि खाली हाइवा के केबिन के परखच्चे उड़ गए जबकि दूसरे हाइवा के बाएं साइड का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया।

    घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। दुर्घटना के बाद मुख्य सड़क पर लगभग चार घंटे के लिए जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

    पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद वन वे कर आवागमन बहाल किया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    बालू लदे हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया जबकि घायल उपचालक अस्पताल में भाग निकला है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    धर्म प्रकश कुमार

    थानाध्यक्ष कुरसेला।