कटिहार में शिक्षा विभाग ने दो निजी विद्यालयों को जारी किया नोटिस, इस मामले में हुई कार्रवाई
कटिहार में शिक्षा विभाग ने दो निजी विद्यालयों कर्नल एकाडमी और एसबीपी विद्या बिहार को नोटिस जारी किया है। ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से चयनित छात्रों का नामांकन नहीं लेने पर यह कार्रवाई की गई है। अभिभावकों की शिकायत के बाद विभाग ने तीन दिनों के भीतर नामांकन का आदेश दिया है अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संवाद सूत्र, कटिहार। ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से द्वितीय राउंड रेंडमाईजेशन में आरटीई अंतर्गत 25 प्रतिशत कोटे के तहत जिले के दो निजी विद्यालय में नामांकन के लिये पांच छात्र-छात्राओं का चयन होने के बाद भी विद्यालय निदेशक के द्वारा नामांकन नहीं लेने पर शिक्षा विभाग ने दो विद्यालयों को नोटिस जारी किया है।
ये विद्यालय कर्नल एकाडमी और एसबीपी विद्या बिहार हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिनों के अंदर नामांकन लेने का फरमान जारी किया हैं।
प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश ने कहा कि ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद भी निजी विद्यालय नामांकन नहीं ले रहा हैं।
इस संबध में पांच छात्र-छात्राओं के अभिभावक ने शिकायत किया कि अलाटमेट के बाद भी उनके बच्चें निजी विद्यालय में नामांकन नहीं हो पा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार नियम के अंतर्गत ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्कूलों में 25 फीसदी अलाभकारी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नामांकन होना हैं।
लेकिन शहर के दो निजी विद्यालय कर्नल एकाडमी व एसबीपी विद्या बिहार द्वारा पांच छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जा रहा हैं।
जिसे निदेशित किया हैं कि बच्चों का नामांकन लिया जाए। नामांकन नहीं लेने पर इन स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।