आधी रात आम्रपाली एक्सप्रेस की जनरल बोगी में घुसे DRM, सफाई कर्मी की लगा दी क्लास
कटिहार में डीआरएम किरेन्द्र नाराह ने आम्रपाली एक्सप्रेस की जनरल बोगी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता बताया। कटिहार रेलमंडल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा का आयोजन कर रहा है जिसके तहत स्टेशनों पर सफाई और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

संवाद सहयोगी, कटिहार। शुक्रवार को रात के 10 बजकर 40 मिनट हो रहे थे। कटिहार के प्लेटफार्म संख्या तीन पर कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस चलने की तैयार में थी। तभी अचानक तेज कदमों के साथ डीआरएम किरेंद्र नाराह प्लेटफार्म पर पहुंचे और सीधे आम्रपाली एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हो गए।
बोगी की सफाई का मुआयना करते हुए शौचालय की ओर उनके कदम बढ़े के साथ ही सफाई कर्मी समेत पदाधिकारियों की सांसें उपर नीचे होने लगी। शौचालय की स्थिति देखते ही डीआरएम बिफर पड़े और सफाई कर्मी व पदाधिकारी जमकर क्लास लगाई।
सख्त लहजे में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआरएम ने बोगी के यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया। डीआरएम के औचक निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
दरअसल, कटिहार रेलमंडल द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया जा रहा है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का शपथ लिया गया है। सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य यह आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान रेल मंडल में सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण का सिलसिला जारी है।
इसमें रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन, एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता के लिए अलग-अलग तिथियों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।