कुर्सेला-बिहारीगंज रेल लाइन निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू
फोटो:-21केएटी-9 - सन 2009 में रखी गई थी आधारशिला मगर नहीं हुआ काम शुरु संवाद सूत्र,
फोटो:-21केएटी-9
- सन 2009 में रखी गई थी आधारशिला मगर नहीं हुआ काम शुरु
संवाद सूत्र, कुर्सेला (कटिहार) : कुर्सेला शहीद चौक पर कुर्सेला से बिहारीगंज रेल लाइन का निर्माण करने को लेकर शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व सांसद नरेश यादव, कुर्सेला थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद, अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा, पूर्व जिला पार्षद उमा यादव, इन्द्रानंद मंडल ने संयुक्त रूप से किया। बता दें कि कुरसेला-बिहारीगंज रेल मार्ग को 2008 से 2009 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव रेल बजट में स्वीकृत दी थी तथा 2009 में रुपौली में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी गई थी। तत्कालीन रेल मंत्री ने स्थानीय सांसद सह पूर्व मंत्री तारिक अनवर के सवाल के जवाब में 42.99 करोड़ रुपए की राशि परियोजना के लिए उपलब्ध होने की स्वीकार की थी। नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस परियोजना का बक्से में कैद कर रख दिया। संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल हाजीपुर जाकर रेल अपर महाप्रबंधक पूर्व महा रेल हाजीपुर से मिलकर शीघ्र परियोजना चालू नहीं कराने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की अभियान चलाया जा रहा है। अगले चरण में तीन नवंबर से कुर्सेला से मधेपुरा तक जनसंपर्क यात्रा तथा 18 नवंबर से त्रि-दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद राज झा, संटू यादव, अजय यादव, विमल मंडल, हलीम जंवाब, अमोद कुमार, रंजीत मोदी, गणेश यादव, सुबोध पासवान, मिथिलेश यादव, कुंदन यादव, दिलशाद खान, नक्षत्र मंडल, शंभू झा, रुपेश यादव, रूबी देवी, रंजीता देवी, रूमी खान, लाल बहादुर दास, रुदल मंडल, सचिव सच्चिदानंद झा, काशीनाथ चिरानियां, महेश, ¨पटू राय, बेचन मंडल, रीना देवी, रेवती देवी, नीलम देवी, उर्मिला प्रलय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।