Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरसेला में बैशाखी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 07:21 PM (IST)

    संवाद सूत्र कुरसेला (कटिहार) कुरसेला के तीनमुहानी संगम पर बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर

    Hero Image
    कुरसेला में बैशाखी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

    संवाद सूत्र, कुरसेला (कटिहार): कुरसेला के तीनमुहानी संगम पर

    बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर कुरसेला परिक्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्तरायण गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्थापित गंगा मैया की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की। गंगा स्नान को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा तट पर तांता लगा रहा। तेज धूप एवं गर्मी भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं पाई। श्रद्धालुओं की सुबह से ही गंगा स्नान के लिए भीड़ जूट रही थी। अधिक बहाव व जल स्तर देखकर अधिकांश श्रद्धालुओं ने किनारे पर बैठकर ही स्नान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिमा पर व्रतियों ने गंगा स्नान के बाद व्रत का संकल्प लिया। इसके बाद कामनाओं के दीये जलाए गए। इस घाट पर स्थापित प्रतिमा पर रोली, कुमकुम, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर व्रतियों ने अपने गुरु का ध्यान किया। पुराणों के अनुसार चारों वेदों के रचियता महर्षि वेद व्यास के अवतरण दिवस को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

    गुरु पूर्णिमा को लेकर विभिन्न आश्रमों से आए महंत की गुरु के रूप में अनुयायियों ने पूजा-अर्चना की। वहीं कुरसेला के खेरिया घाट, तिनघरिया घाट, बटेश्वर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

    चौसा मधेपुरा से आए अमीन चंद्र यादव ने कहा कि 1992 से उत्तरायण गंगा के त्रिमोहिनी संगम आ रहे हैं। वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर अष्टयाम हरिकीर्तण का आयोजन भी किया जाता है। मूर्ति स्थापित कर पूजा,कीर्तन, हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner