Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मंगल बाजार, ग‌र्ल्स स्कूल व एमजी रोड में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 07:34 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कटिहार जिला प्रशासन के आदेश पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर अति

    Hero Image
    शहर के मंगल बाजार, ग‌र्ल्स स्कूल व एमजी रोड में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

    संवाद सहयोगी, कटिहार: जिला प्रशासन के आदेश पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम के सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, निगमकर्मी व अमीन अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल थे। शहर के शहीद चौक, मंगल बाजार, ग‌र्ल्स स्कूल रोड एवं एमजी रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम द्वारा मापी कर अतिक्रमित स्थानों को चिन्हित किया गया। नाले को अतिक्रमित कर बनाई गई दुकान व गुमटी को हटाया गया। जेसीबी से निगमकर्मियों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को हटाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे से दुकानों को हटाते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम क्षेत्र के कई मुख्य बाजार व सड़क किनारे बनाए गए नालों पर अतिक्रमण तथा दुकान लगाए जाने से नाला की जाम की समस्या से जलनिकासी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बरसात के दिनों में शहर की मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।शहर के एमजी रोड,न्यू मार्केट रोड,महिला कालेज रोड,बड़ा बाजार,मंगल बाजार,सदर अस्पताल रोड,दुर्गा स्थान चौक, बिनोदपुर सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे अतिक्रमण से जाम की स्थिति भीह बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के कुछ दिन बाद स्थिति पूर्ववत हो जाती है। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाए जाने की जरूरत है।

    कोट: जिला प्रशासन के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़क किनारे नाले पर कई दुकानदारों द्वारा बनाए गए नाले को तोड़ा जा रहा है। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। -शंकर शरण ओमी, सदर एसडीओ, कटिहार