सामुदायिक किचन में गरीब व असहाय को मिल रहा दो वक्त का भोजन
कटिहार। कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को सरकारी स्तर

कटिहार। कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को सरकारी स्तर से निशुल्क भोजन मुहैया कराने के लिए सामुदायिक किचन की शुरूआत की गई है । प्रखंड के बुनियादी विद्यालय भंगहा में सामुदायिक किचन संचालित किया जा रहा है। यहां दोपहर में पिछले तीन दिनों से 60 लोग तथा शाम में 40 लोग भोजन के लिए पहुंचते हैं। चावल, दाल के साथ हरी सब्जी और सोयाबीन भी दोपहर एक बजे से ही भोजन के लिए जरूरतमंदों का भोजन के लिए पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑटो से पका पकाया भोजन लाया गया। विद्यालय परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए असहाय लोगों को बिठाकर भोजन कराया गया। लॉकडाउन के कारण कई मजदूर व गरीब परिवारों को रोजगार नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो रहा है। प्रशासनिक स्तर से जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन शुरू किया गया। शनिवार की दोपहर कुल 55 लोगों को दाल, भात व परवल का भुजिया खिलाया गया। बीडीओ रेखा कुमारी व सीओ गुलाम शाहिद, थानाध्यक्ष उमेश पासवान एवं अंचल निरीक्षक आरिफ हुसैन ने संयुक्त रूप से सामुदायिक किचन पहुंचकर जायजा लिया। बीडीओ ने भोजन कर रही महिलाओं से भोजन के गुणवत्ता के बारे में पूछताछ भी की। भोजन कर रही मधु कुमारी, नीलम देवी, प्रियंका कुमारी, राजा कुमार मेहतर आदि ने बताया कि भोजन तो ठीक ठाक मिल रहा है, काम रोजगार बंद है, भोजन के अलावा नाश्ता की भी जरूरत है। क्योंकि सुबह से कुछ नहीं खाने को मिलता है।
भोजन के लिए पहुंचे मिथुन मेहतर, चंदन मेहतर और राजा मेहतर का कहना था लोगों का शौचालय, बाथरूम साफ सफाई कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। लॉकडाउन के कारण साफ सफाई का भी रोजगार छिन गया है। कोरोना वायरस के कारण लोग साफ सफाई करने आने से मना कर दिया है।
अंचल निरीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड में तत्काल एक सामुदायिक किचन शुरू किया गया है।
शिविर प्रभारी सह हल्का कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा शिक्षक खलीलुर्रहमान आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।