Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशफाक करीम के मेडिकल कालेज ्रव आवास पर पड़े सीबीआई के छापे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:02 PM (IST)

    संवाद सूत्र कटिहार राजद के राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम के कटिहार स्थित मेडिकल कालेज और उनके आवास पर बुधवार की सुबह से देर शाम तक सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। अलग-अलग टीमों में आई सीबीआई ने कालेज सहित उनके आवासीय परिसर की तलाशी ली।

    Hero Image
    अशफाक करीम के मेडिकल कालेज ्रव आवास पर पड़े सीबीआई के छापे

    संवाद सूत्र, कटिहार : राजद के राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम के कटिहार स्थित मेडिकल कालेज और उनके आवास पर बुधवार की सुबह से देर शाम तक सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। अलग-अलग टीमों में आई सीबीआई ने कालेज सहित उनके आवासीय परिसर की तलाशी ली। सीबीआई की टीम सुबह साढ़े सात बजे मेडिकल कालेज पहुंची और देर शाम तक पारा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था में छापेमारी की। सीबीआई की टीम मेडिकल कालेज के रजिस्ट्रार कार्यालय कक्ष के लाकर को तोड़कर कई दस्तावेजों की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पहुंची थी। हालांकि इस दौरान सांसद सह मेडिकल कालेज के एमडी अशफाक करीम कटिहार में मौजूद नहीं थे किंतु तलाशी के दौरान कई जरूरी कागजातों को सीबीआई की टीम अपने पास रखती गई। हालांकि छापेमारी के बारे में सीबीआई द्वारा मीडिया को कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

    छापेमारी में क्रम में सीआरपीएफ के 50 से अधिक जवानों ने विभाग और आवास की घेराबंदी कर रखी थी।

    ------------------------

    छापेमारी के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

    संसू, कटिहार: राजद के राज्यसभा सदस्य, कटिहार मेडिकल कालेज के एमडी एवं अलकरीम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अशफाक करीम के मेडिकल कालेज में सीबीआइ की छापेमारी के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राजद के जिलाअध्यक्ष अब्दुल गनी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेम राय के नेतृत्व में मेडिकल कालेज के मुख्य गेट के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शमीम इकबाल, पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव, तारकेश्वर ठाकुर, आशु पांडे, कुंदन यादव, मनोहर प्रसाद यादव, इशरत प्रवीण, जदयू नेता संजीव श्रीवास्तव, विनोद यादव, पंकज यादव, मोजिबुर रहमान, कैलाश सिंह, ललिता तिर्की, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।