Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण में पंचायतों में लगेगा जन सुशासन शिविर : डीडीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2022 10:46 PM (IST)

    संवाद सूत्र सालमारी (कटिहार) केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजनों को प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा आमजनों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आजमनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    दूसरे चरण में पंचायतों में लगेगा जन सुशासन शिविर : डीडीसी

    संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार): केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजनों को प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा आमजनों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आजमनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्राणपुर विधायक निशा सिंह, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, बीडीओ सुनील कुमार मिश्र, सीओ संजय कुमार, पीओ सत्येंद्र नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पहुंचे डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर ने अलग-अलग काउंटर पर पहुंच कर जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीसी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमलोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। केंद्र व राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना सभी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। सरकार योजना का लाभ देना भी चाहती है तो जानकारी के अभाव में लोग ले नहीं पा रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों में यह शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रत्येक सप्ताह पंचायतों में बारी बारी से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। डीसीएलआर बारसोई शिवशंकर पासवान ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से गांव गांव में जागरूकता आएगी तथा लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

    प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून ने कहा कि यह शिविर जनता के हित में है। मनरेगा स्टाल के माध्यम से प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने दर्जनों लाभार्थियों के बीच जाब कार्ड का वितरण किया। साथ ही दर्जनों की संख्या में मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। आइसीडीएस के स्टाल पर विधायक गोद भराई रस्म में शामिल हुई।

    शिविर स्थल पर अलग-अलग विभागों की ओर से 25 स्टाल लगाया गया था। सभी स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष मो मसलेउद्दीन, मुखिया कुलसुम बेगम, जाकिर हुसैन, तनवीर अहमद, मो गफ्फार, डा भरत कुमार राय, मुखिया अमित कुमार, निर्मला देवी, आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी शंकर दयाल सिंह, अंचल निरीक्षक शमीम अख्तर, सीडीपीओ संगीता कुमारी, बीपीएम अंतर दास आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner