केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का सीएटीसी फोर कैंप शुरू
कटिहार। केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का दस दिवसीय सीएटीसी फोर कैंप का उद्घाटन ...और पढ़ें

कटिहार। केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का दस दिवसीय सीएटीसी फोर कैंप का उद्घाटन 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कमांडिग ऑफिसर कर्नल अमित सहगल ने रविवार को किया। इस कैंप में प्रात:कालीन सत्र में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के ड्रील प्रैक्टिस कराया गया। इसमें छात्र के साथ छात्राएं भी शामिल है। कैंप को संबोधित करते हुए कर्नल सहगल ने कहा कि इसमें कुल 484 कैडेट्स शामिल हैं। सभी भाग्यशाली हैं कि इस तरह के कैंप में भाग लेने का मौका उन्हें मिला है। इसमें पीटी स्टाफ ड्रील प्रैक्टिस, हथियार चलाने का प्रशिक्षण एवं देश की सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार कराना है। ताकि प्रशिक्षण लेने के बाद वे समाज में जाकर अच्छे संदेश दे सके। कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण कैंप करने के पश्चात एनसीसी के ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। उन्होंने और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। केंद्रीय विद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी गिरधर प्रसाद साह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के कुल 28 कैडेट्स कैंप में भाग ले रहे हैं। एमजेएम महिला कालेज एनसीसी के आफिसर केन्डूला ने बताया कि इस कालेज से 40 कैडेट्स भाग ले रही है। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा के एनसीसी पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।