Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम क्षेत्र में हिंदू मोहल्ले! कटिहार में 200 वोटर्स का बदला पता, मृतकों के नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:04 AM (IST)

    कटिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में गड़बड़ियां सामने आई हैं। हिंदू मोहल्ले के मतदाताओं का प्रभाग मुस्लिम मोहल्ला हो गया है और मृतकों के नाम भी सूची में दर्ज हैं। कोढ़ा विधानसभा के फलका प्रखंड में लगभग 200 मतदाताओं का प्रभाग बदल गया है। भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने इसकी शिकायत की है। कटिहार नगर निगम में भी गृह संख्या में हेरफेर की शिकायतें मिली हैं।

    Hero Image
    कटिहार में लगभग 200 मतताओं का प्रभाग बदल गया है।(फाइल फोटो)

    आशीष सिंह चिंटू , कटिहार : बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची प्रारूप में कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। हिंदू मोहल्ले में रहने वाले मतदाता का प्रभाग मुस्लिम मोहल्ला हो गया है और मृत लोग अब भी मतदाता प्रारूप में यथावत हैं। इसके पीछे का कारण जो हो लेकिन यह प्रक्रिया अभी प्रारूप के रोज में ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्ति दावा लिया जा रहा है। कोढ़ा विधानसभा अंतर्गत फलका प्रखंड बूथ संख्या 77 के लगभग 200 मतताओं का प्रभाग बदल गया है। इसमें कलका प्रखंड भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा व परिवार भी शामिल हैं। हालांकि, परमानंद ने इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत के साथ सुधार की मांग की है।

    हिंदू मोहल्ला विश्वनाथ नगर की जगह अब उनके पूरे परिवार सहित 200 हिंदू मतदाता के प्रभाग में मुस्लिम मोहल्ला रहमत नगर पकड़िया जुड़ गया है। इसी प्रकार रहमत नगर गांव के एक मुस्लिम परिवार सदिकुल आलम पिता मो. मुस्तफा का नाम विश्वनाथनगर प्रभाग में हो गया है।

    भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने कहा कि बीएलओ की कृपा से मतदाताओं का पता बदल गया है। उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी से यहां रह रहा है । उनके समेत करीब 200 लोगों का नाम मतदाता सूची में रहमत नगर पकड़िया प्रभाग में चला गया है।

    गृह संख्या एक, बदला धर्म

    कटिहार नगर निगम के तीनगछिया बाजार समिति क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 का एक मामला भी चर्चा में है। यहां गृह संख्या में आगे शून्य लगा कर हिंदू और मुस्लिम परिवार का नाम दर्ज किया गया है। कटिहार विधान सभा क्षेत्र के मतदाता प्रारूप की पृष्ठ संख्या 11 पर क्रम संख्या 287 पर गृह संख्या 0173 में सैयद असलम आलम है।

    इसके आगे क्रम संख्या 290 पर गृह संख्या 173 दर्ज है और यहां नाम मिंटू ऋषि दर्ज है। नया टोला तीन गछिया स्थित ग्रह संख्या 173 में निवास करने वालीं मीनू देवी ने बताया कि यहां कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है।

    वहीं, बरारी विधान सभा के बलथी महेशपुर गांव में मतदाता प्रारूप में मृत लोग के नाम भी दर्ज हैं। गांव निवासी बताया कि उनके मृत्यु 2021 में हीं उनका नाम मत कटिहार के संख्या वाली समस् हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद मकान संख्या अलग-अलग करने को लेकर निर्देशित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- विपक्षी दलों की बैठक मतदाता सूची पुनरीक्षण और चुनाव आयोग मार्च पर रणनीति!