Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कौन हैं ज्योति झा? पीएम मोदी भी कर चुके हैं काम की सराहना, रामायण सीरीयल से है गहरा नाता

    By Rajeev Choudhary Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:14 PM (IST)

    Bihar News सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण पर आधारित सीरियल श्रीमद रामायण के प्रत्येक एपिसोड में ज्योति द्वारा लिखे गीत में धर्म और भक्ति का अनोखा संगम कर्णप्रिय है। ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर ज्योति ने सात वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया है। गत कई वर्षों में ज्योति ने टीवी सीरियल फिल्म में कहानी लेखन डायलॉग में सफलता हासिल की है।

    Hero Image
    कटिहार के कदवा की रहने वाली ज्योति झा, लिरिक्स राइटर। जागरण

    संजीव मिश्रा , कदवा (कटिहार)। जनक दुलारी राम प्रिए, मृद मुस्कान है अधर लिए जैसे कई गीतों से श्रीमद रामायण सीरियल से ज्योति झा धूम मचा रही है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण पर आधारित सीरियल श्रीमद रामायण के प्रत्येक एपिसोड में ज्योति द्वारा लिखे गीत में धर्म और भक्ति का अनोखा संगम कर्णप्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर ज्योति ने सात वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया है । गत कई वर्षों में ज्योति ने टीवी सीरियल, फिल्म में कहानी लेखन, डायलॉग, जिंगल एवं गीत के क्षेत्र में यूके तक का सफर तय कर सफलता का परचम लहराया है।

    फिल्म एवं सीरियल की दुनियां में अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जिले के कदवा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक कमलानंद झा एवं भारती झा की पुत्री नवोदय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद मुम्बई से मीडिया एवं एडवरटाइजिंग में एमबीए किया। इसके बाद ज्योति के संघर्ष का दौर शुरू हुआ।

    झांसी की रानी सीरियल में उसे स्क्रिप्ट राइटिंग का पहला बड़ा ब्रेक मिला। कलर्स चैनल पर प्रसारित इस सीरियल के लिए उसे बेस्ट डायलॉग एवं गीत के लिए प्रतिष्ठित एटा एवार्ड मिला था। जबकि पूर्व के वर्षों में उनकी लिखी फिल्म अफसाना को हॉंगकॉंग फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी।

    पूरा मिथिला क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा

    उसके बाद विघ्नहर्ता गणेश, केसरी नंदन, लव कुश सहित कई सीरियल में स्क्रिप्ट, डायलॉग एवं गीत को लिखा। गत वर्ष राजस्थानी परिवेश में लिखा गया लगन लागी एलबम की धूम मची थी। शुरुआती दिनों में विघ्नहर्ता गणेश का टाइटल गीत लिखने के साथ गायन से उसके बहुमुखी प्रतिभा को पहचान मिली।

    वहीं, स्वराज सीरियल की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके साथ हीं ज्योति की कई कविता का प्रकाशन कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में हुआ है। महिला सशक्तिकरण पर उसके लेखन की सर्वत्र सराहना हुई है । आज ज्योति की सफलता पर पूरा मिथिला क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

    ज्योति ने विघ्नहर्ता गणेश, झांसी की रानी, केसरी नंदन, लव कुश सीरियल के साथ कई यू ट्यूब चैनल के साथ हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी फिल्मों में गीत लेखन के साथ हिंदी फिल्म अफसाना, बी फोर यू, अलबम के साथ कई सरकारी केम्पन के लिए लेखन कार्य किया। जबकि राजस्थानी परिवेश पर आधारित एलबम लगन लागी का गीत लिखने के साथ कोरियोग्राफी भी किया है।

    क्या कहती है ज्योति

    इस संबंध में ज्योति ने दूरभाष पर बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कठिन संघर्ष के बाद पहचान मिली है। खासकर गैर फिल्मी परिवार से बिहार जैसे राज्य के ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर रजत पटल पर सफलता पाना किसी सपने जैसा था।

    विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने एकाग्र होकर कठिन परिश्रम करते हुवे लक्ष्य को हासिल किया है। क्षेत्र की लड़कियों का प्रेरणास्त्रोत ज्योति ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता कदम चूमेगी।

    अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ माता पिता, गुरुजनों का आशीर्वाद को दिया। साथ हीं संघर्ष के दौर में मित्रों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

    यह भी पढ़ें-

    'लालू-नीतीश-भाजपा बस दो साल में...', Prashant Kishor का बड़ा एलान, क्या बिहार में फिर हो जाएगा 'खेला'?

    बिहार में अब 'नेताजी' का क्या होगा? Nitish Kumar की 'पलटी' के बाद इन सीटों पर बदले लोकसभा चुनाव के समीकरण