Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति का रंग सांवला और बच्चा हो गया गोरा, शक में पत्नी की कर दी हत्या

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 09:55 PM (IST)

    कटिहार के नारायणपुर गांव में सुकुमार दास ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी मौसमी दास की गला रेतकर हत्या कर दी। तीन माह पहले जन्मे दूसरे बच्चे का रंग गोरा होने से पति को पितृत्व पर शक था, जिसके चलते लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार रात ससुराल आए सुकुमार ने देर रात पत्नी पर चाकू से हमला किया और फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृत महिला की पहचान 22 वर्षीया मौसमी दास के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, तीन महीने पहले मौसमी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे का रंग गोरा होने और पति का सांवला रंग होने के कारण सुकुमार को बच्चे के पितृत्व पर संदेह था।

    इसी बात को लेकर दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मौसमी के पिता षष्टी दास ने दामाद सुकुमार दास पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

    पिता के अनुसार, घटना के पीछे रिश्तों में उपजा शक ही मुख्य कारण है। आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का निवासी व आरोपी सुकुमार बुधवार की रात अपनी पत्नी से मिलने नारायणपुर स्थित ससुराल आया था। वह वहीं रुक गया, लेकिन देर रात उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी तथा संवेदनशील अंगों पर भी चाकू से हमला किया। सुबह होते ही वह मौके से फरार हो गया।

    घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शादाब अहमद ने बताया कि मौसमी के पिता के आवेदन पर आरोपी सुकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी धर-पकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।