Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की साइकिल मार्च से आगाज हुआ बिहार दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 09:06 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कटिहार जिले में मंगलवार को बिहार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    बच्चों की साइकिल मार्च से आगाज हुआ बिहार दिवस

    संवाद सहयोगी, कटिहार : जिले में मंगलवार को बिहार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजन के दौरान बुधवार की शाम स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में फरोग-ए-उर्दू पर सेमिनार और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह कारगिल चौक से स्कूली बच्चों का साइकिल मार्च निकाला गया। साइकिल मार्च को जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल मार्च विभिन्न मिरचाईबाड़ी होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचा। वही जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा भी राजेन्द्र स्टेडियम के प्रांगण से कारगिल चौक तक जिलाधिकारी के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में एसपी, डीडीसी, बीएमपी कमांडेट दिलनवाज अहमद, एडीएम विजय कुमार, जिला बदोवस्ती पदाधिकारी ब्रज किशोर सदानंद, नगर आयुक्त मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राज मोहन झा, वरीय उपसमाहर्ता अनिकेत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

    जिला बंदोबस्त कार्यालय में वरीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया। संध्या समय कारगिल चौक,अमर जवान चौक, शहीद चौक, आंबेडकर चौक, जीआरपी चौक,शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। राजेन्द्र स्टेडियम में भजन संध्या का शुभारंभ डीएम, एसपी ने किया। इस मौके पर स्थानीय कलाकार के द्वारा नृत्य, नाटक, भजन आदि की प्रस्तुति की गई। बिहार दिवस को लेकर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया

    -----------------------

    खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

    कटिहार: बिहार दिवस पर कबडडी, टेबुल टेनिस सहित कई प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कबड्डी बालक वर्ग में रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर प्रथम तथा हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग में हरिशंकर नायक विद्यालय प्रथम तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बठैली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अमर प्रताप ,सुनील कुमार, रोहित कुमार ,रिया कुमारी, सोनाली कुमारी ,मोहम्मद नदीम ,विशाल कुमार ,दीपू कुमार, ललन कुमार सहित शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रकांत गौतम, आदेश कुमार सिंह ,रमेश कुमार शाह, एवं सत्य प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई ।

    ---------------------

    आंबेडकर इंस्टीच्यूट में कार्यक्रम का आयोजन

    कटिहार : आंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन के परिसर में बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक शिवानी रमन, प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, प्रोफेसर डा.राजीव गांधी ,डा. आर प्रसाद, आर. रमन, अमित कुमार, सेजल अंसारी, विक्की कुमार सहित छात्र अमित कुमार, राज, मधुलिका सेन, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सावात्री, काजल, रहमती, खुशी, राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।