Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कटिहार में बहला-फुसला कर बदलवा दे रहे धर्म... मतांतरण के विरोध में सड़क से समाहरणालय तक उतरे आदिवासी

    Bihar News बिहार में आदिवासियों की तेजी से घटती संख्या के बीच कटिहार से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां आदिवासियों को लोभ-लालच देकर उनका धर्म बदलवाया जा रहा है। सोमवार को आदिवासी यहां मतांतरण के विरोध में सड़क से समाहरणालय तक उतर गए। ये लोग लोभ देकर मतांतरण कराने का आरोप लगा रहे थे।

    By Alok Shahi Edited By: Alok Shahi Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: बिहार के कटिहार में आदिवासियों को लोभ-लालच देकर उनका धर्म बदलवाया जा रहा है।

    संवाद सहयोगी, कटिहार। Bihar News शहर के टीवी टावर मुहल्ला स्थित आदिवासी टोला में मतांतरण के आरोप और मारपीट घटना ने आदिवासियों का आक्रोश बढ़ा दिया है। सोमवार को इसे लेकर सड़क से समाहरणालय तक आदिवासियों का आक्रोश दिखा। मतांतरण के विरोध में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले आदिवासियों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। इससे पूर्व 21 अगस्त को माले के नेतृत्व में टीवी टावर मोहल्ले की घटना की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल आदिवासी संस्कृति के लुप्त होने का खतरा

    सोमवार को दर्जनों आदिवासी महिला-पुरुष बैनर-पोस्टर लेकर समाहरणालय पहुंचे थे। इसमें मतांतरण (धर्मांतरण) बंद करो लिखा गया था। धरना-प्रदर्शन के दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के विनोद कुमार सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज को प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा है। इसे हमलोगों को रोकना है। हमारे समुदाय के लोग बहकावे में आकर अपने मूल संस्कार और अपनी सभ्यता को छोड़कर दूसरे मत के संस्कार-सभ्यता को अपना रहे हैं। यह हमारे समाज के लिए खतरनाक है। ऐसे में हमारे समाज की अगली पीढ़ी को मूल संस्कार-सभ्यता का पता नहीं चलेगा।

    आदिवासियों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे मतांतरित लोग

    उन्होंने आरोप लगाया कि मतांतरण कराने वाले कई लोग आदिवासी समाज को मिलने वाले सरकारी लाभ भी उठा रहे हैं। आदिवासियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक आवेदन भी प्रेषित किया है। टीवी टावर मुहल्ले की घटना को लेकर झंटू उरांव पर मतांतरण का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि राजेश कुमार दास को प्रार्थना में बुलाया गया था। जब राजेश वहां पहुंचे तो देखा कि फादर झंटू उरांव, ललिता तिरकी समेत अन्य 10 लोग हिंदू धर्म के विरुद्ध निंदनीय शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। साथ ही चिकित्सा, शिक्षा आदि का प्रलोभन देते हुए इसाई मत अपनाने कहा जा रहा था। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर भी कार्रवाई नहीं करने तथा पक्षपात करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों में श्रवण सोरेन, मुन्नी कुमारी सोरेन, चंद्र किशोर मुर्मू , रौशन मुर्मू , सुनीता टुडू सहित दर्जनों लोग शामिल थे। 

    कटिहार के आधे आदिवासियों के मतांतरण का आरोप

    कटिहार जिले के 50 प्रतिशत आदिवासियों ने मतांतरण कर लिया है। मतांतरण का विरोध करने समाहरणालय पहुंचीं आदिवासी महिलाओं ने ही यह आरोप लगाया। अगर यह सच है तो फिर इस मामले में सरकार-प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी। निर्मनी हेंब्रम ने कहा कि जिले के लगभग 50 प्रतिशत आदिवासियों का मतांतरण हो चुका है। हम अपनी विरासत की लड़ाई लड़ने आए हैं। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर इसाई मिशनरियों द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले भोले-भाले आदिवासी समाज के लोगों को लालच दिया जा रहा है। इनके अनुयायी आदिवासी समाज के लोगों को पहले अपने धर्म के प्रति भड़काते हैं। इसके बाद ईशु का गुणगान करते हैं। गरीबों को प्रलोभन देने के लिए बाहर से फंड आता है।

    मतांतरण का आरोप लगा टीवी टावर मुहल्ला मारपीट की घटना में केस दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। मतांतरण कराने की लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।- शिखर चौधरी, एसपी, कटिहार।