Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभाविप ने किया कॉलेज व नगर इकाई का गठन

    संवाद सूत्र,मुरलीगंज(मधेपुरा): शहर के दुर्गा मंदिर परिसर में अभाविप की बैठक हुई। बैठक

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 Dec 2018 01:09 AM (IST)
    अभाविप ने किया कॉलेज व नगर इकाई का गठन

    संवाद सूत्र,मुरलीगंज(मधेपुरा): शहर के दुर्गा मंदिर परिसर में अभाविप की बैठक हुई। बैठक में अभाविप के कॉलेज इकाई व नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन में नगर अध्यक्ष पद पर एलपीएम कॉलेज के ¨प्रसिपल छोटेलाल पंडित, नगर उपाध्यक्ष एमपी क्लासेस के संरक्षक मिथलेश कुमार एवं एलपीएम कॉलेज के प्रोफेसर अवधेश कुमार को बनाया गया। वही नगर मंत्री अंशु यादव व नगर सह मंत्री सोनू देव व कुंदन कुमार, नगर छात्रा प्रमुख नेहा कुमारी, सह प्रमुख स्वीटी प्रिया को बनाया गया। मौके पर प्रदेश सहमंत्री शशि शेखर ने कहा कि अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। संगठन के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि छात्र हित,समाज हित व राष्ट्रहित निरंतर कार्य करें।वही प्रदेश कार्य समिति राजू सनातन ने कहा कि नई गठित कमेटी और बेहतर तरीके से कार्य करेगी। मौके पर नगर मंत्री अंशु यादव,ऋषव रंजन,सोनू मंडल,नीलेश कुमार,विकास कुमार,शंकर ठाकुर,शशांक शेखर,ह्रदय राम, विकास भार्गव, राजू रॉक,चंदन कुमार चौधरी,राज आर्यन,सिक्कू यादव,संगम कुमार,रमन रॉय सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

    ------------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें