हर्षोल्लास के साथ मनी लक्ष्मी पूजा व काली पूजा
कटिहार, निज प्रतिनिधि : जिले में लक्ष्मीपूजा व काली पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी। रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर गांव से शहर तक दीपों की जगमगाहट एवं बिजली की रोशनी से आकाश नहां उठा। इस मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की। धन धान्य की देवी लक्ष्मी की आराधना सहित पूजन, भजन, कीर्तन किये गये। लोगों ने अपने-अपने घरों को दीपमालाओं एवं बिजली के विभिन्न रंग बिखेरने वाली प्रकाश पुंजों से सजाया। रेलवे मध्य कॉलोनी में मां काली की पूजा राख से बने भव्य पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर की गयी। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां 1968 ई. से प्रतिवर्ष मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। जेटीएस क्लब ओटीपाड़ा के द्वारा भी मनिहारी पूजा पंडाल बनवाकर मां काली की पूजा-अर्चना की गयी। विनोदपुर स्थित काली मंदिर में देर रात निशा पूजा की गयी। मां काली की विशेष पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गयी। तीनगछिया स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भाड़ी देर रात तक उमड़ी रही। यहां देवी को प्रसन्न करने को बलि देने की परंपरागत प्रथा है। यहां एक सप्ताह तक मेले का आयोजन किया जाता है। पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने बताया कि एक सप्ताह तक यहां मां काली को खीर का भोग व शनिवार, मंगलवार को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।