Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर शिक्षा के लिए जयमाला को मिल चुका है सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 10:21 PM (IST)

    कटिहार। शहर के हृदयगंज स्थित जयमाला शिक्षा निकेतन स्कूल की एक अलग पहचान बन चुकी है। सन 2004 में स्था

    बेहतर शिक्षा के लिए जयमाला को मिल चुका है सम्मान

    कटिहार। शहर के हृदयगंज स्थित जयमाला शिक्षा निकेतन स्कूल की एक अलग पहचान बन चुकी है। सन 2004 में स्थापित सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है। स्कूल के निदेशक डा. सुशील कुमार सुमन के कुशल निर्देशन के चलते स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर की कई परीक्षाओं में परचम लहरा चुके हैं। बेहतर व आधुनिक आवश्यकताओं से परिपूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संगीत, नृत्य, योगा आदि का भी प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाता है। विद्यालय के निदेशक को सन् 2010 में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न व गोल्ड मेडल भी हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. एआर किदवई द्वारा प्रदान किया जा चुका है। विद्यालय में सख्त अनुशासन के साथ साथ बच्चों के आपसी बातचीत भी अंग्रेजी माध्यम से ही होती है। लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग क्लास एवं छात्रावास की व्यवस्था, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्षा सहित अन्य व्यवस्था के चलते बच्चों को यहां एक खास माहौल मिलता है। दक्ष शिक्षकों की एक टोली के साथ खुद निदेशक डा. सुमन द्वारा विशेष क्लास लिए जाने से बच्चों को संपूर्ण शिक्षा मिलती है। इस विद्यालय के ही छात्र राजू कुमार व किशन कुमार ने वर्ष 2003 में आइआइटी में सफलता प्राप्त की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के निदेशक डॉ. एसके सुमन ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को प्रतिभा के अनुसार प्रबंधन द्वारा निश्शुल्क शिक्षा दी जाती है। निरंतर बढि़या प्रयास एवं बेहतर परिणाम को देखते हुए अब इस विद्यालय को बिहार सरकार से भी मान्यता मिल चुकी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण आज इस विद्यालय में नामांकन की होड़ लगी रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner