आकर्षण केंद्र है अमला टोला पूजा समिति का पंडाल
कटिहार। दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। अमला टोला स्थित अमला टोला प ...और पढ़ें

कटिहार। दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। अमला टोला स्थित अमला टोला पूजा समिति द्वारा इस बार आकर्षक पंडाल के साथ ही भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पंडाल में भक्तों की काफी भीड़ जुट रही है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो रही पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं।
प्राचीन मंदिर का दिया गया है स्वरूप : पंडाल को प्राचीन मंदिर का स्वरूप दिया गया है। पंडाल का निर्माण कपड़ा, बीट, थर्मोकोल आदि से किया गया है। इसके लिए एक दर्जन कारीगरों ने एक महीने तक लगातार मिहनत की है। साथ ही पंडाल के गर्भ गृह में भी आकर्षक नक्काशी की गयी है।
बड़ी संख्या में जुटते हैं भक्त : पूजा समिति के पंडाल में अमला टोला सहित आसपास के भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। संध्या आरती के समय बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु आरती में हिस्सा लेने पहुंचती है।
क्या कहते हैं क्लब के सदस्य : पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव अजीत पटेल ने बताया कि यहां वर्षो से भव्य पूजा का आयोजन हो रहा है। यहां का पंडाल काफी आकर्षक होता है। इस बार यहां की भव्य प्रतिमा को देखने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं। क्लब के साहब बाबू, निरंजन सिंह सहित अन्य सदस्य पूजा के सफल आयोजन में लगातार जुटे हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।