किसान जाति की समस्या को ले डीएम से करेंगे बात: अग्रवाल
संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार) : अखिल भारतीय किसान जाति सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार) : अखिल भारतीय किसान जाति सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को आमसभा का आयोजन भवानीपुर खट्टी पंचायत के गुज्जी महानंद टोला में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद ¨सह व भाजपा नेता अभय ¨सह मौजूद थे। सभा का संचालन पतानु मंडल ने किया। सेवा संघ के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व पंसस तपन मंडल, महासचिव तरुण मंडल, कोषाध्यक्ष राम रतन मंडल, नागेंद्र चंद्र मंडल, मुखिया रीता मंडल, नलिनी मंडल, पवन मंडल, ताराचंद मंडल आदि ने किसान जाति की हो रही निरंतर उपेक्षा का सवाल जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों से किसान जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, लेकिन अब तक इसका ठोस समाधान नहीं निकला है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। किसान जातियों का जाति प्रमाण पत्र अमदाबाद अंचल से निर्गत नहीं किये जाने से लोगों को कई तरह की कठिनाई हो रही है। जबकि पूर्णिया जिला से किसान जातियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। पतानु मंडल ने कहा कि मध्य वि लक्खी टोला को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की मान्यता दी गई है, लेकिन एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है। वहीं प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद ¨सह ने कहा कि अमदाबाद प्रखंड के किसान जातियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा है कि किसान जातियों की जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से मांग किया गया है। अपने संबोधन में एमएलसी अशोक अग्रवाल ने उपस्थित किसान जातियों को संबोधित कर कहा कि किसान जाति का जाति प्रमाण पत्र अंचल से निर्गत कराने के लिए वे जिलाधिकारी एवं पूर्णिया आयुक्त पूर्णिया से मिलकर बात करेंगे। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। अन्य मुद्?दों पर भी उन्होंने उचित पहल की बात कही। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष छट्ठू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि श्रवण सर्राफ व दीपक स्वर्णकार, अशोक मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।