Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथिला राज्य परिसीमन जागृति रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 12:04 AM (IST)

    फोटो - 18 केएटी - 36 संवाद सहयोगी, कटिहार : मिथिला राज्य परिसीमन जागृति यात्रा रथ भ्रमण क

    मिथिला राज्य परिसीमन जागृति रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

    फोटो - 18 केएटी - 36

    संवाद सहयोगी, कटिहार : मिथिला राज्य परिसीमन जागृति यात्रा रथ भ्रमण के दौरान रविवार को कटिहार पहुंची। रथ का जिला में प्रवेश से पूर्व कुर्सेला से भव्य स्वागत किया गया। वहीं रथ का शहर के मैथिल चौक में बबन कुमार झा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। रथ पर भीख नहीं अधिकार चाहिए हमको मिथिला राज्य चाहिए, रोने की भीख नहीं अधिकार चाहिए हमको मिथिला राज्य चाहिए, एकमात्र संकल्प ध्यान में, मिथिला राज्य हो संविधान में आदि स्लोगन से पटा बैनर लगाया गया था। रथ के साथ मुख्य रूप से चल रहे मिथिला संघर्ष समिति के आशीष चौधरी, मैथिल मंच के मणि भूषण राजू, धीरज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मंच के माध्यम से मिथिला राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करते रहेंगे। वही समाजसेवी बबन कुमार झा ने कहा कि मैथिली को भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी के कार्यकाल में अष्टम सूची में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से मिथिला राज्य की मांग की जा रही है। इस मौके पर प्रोफेसर दिलीप कुमार झा, विकास, जितेंद्र मंडल, ध्रुव झा, पुष्प कांत झा, विकास दत्त ठाकुर, राजीव रंजन, सतीश कुमार, हर्ष कुमार, कुणाल कुमार, परिमल झा, नारायण झा, शिबू यादव, मु. खालिद, संजय कुमार झा, सुरक्षा परमदीप सोनी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें