तीसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इंटर की परीक्षा
संवाद सहयोगी, कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा शुक्रवार को कुल 2
संवाद सहयोगी, कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा शुक्रवार को कुल 26 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। शुरूआत के दो दिनों में दो केंद्रों से कदाचार के आरोप में निष्कासन के बाद परीक्षार्थियों ने तीसरे दिन कोई गलती नहीं की। सभी केंद्रों पर परीक्षा का सफल संचालन किया गया। इसके अतिरिक्त सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारी के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों के अनुसार परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। इससे छात्रों ने बारीकी से प्रश्नों का अध्ययन किया। वहीं सभी केंद्रों पर परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नियंत्रक और दंडाधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का संचालन करवा रहे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने कहा की विभाग कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को कटिबद्ध है। वहीं एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार ने भी सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कटिहार अनुमंडल के एमजेएम महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, के बी झा कॉलेज कटिहार, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज बीएमपी सात, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, गांधी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी 7, आदर्श उच्च विद्यालय, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय, माहेश्वरी ऐकेडमी, राजकीय उच्च विद्यालय, शरीफगंज, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम, एम एस ऐकेडमी भेरिया रहिका, एएम चिल्ड्रेन्स ऐकेडमी फसिया टोला में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हुई।
-बारसोई अनुमंडल के उत्क्रमित विद्यालय बारसोई, उ म वि मौलानापुर बारसोई, आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट पर भी परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।
-मनिहारी अनुमंडल के पन्ना लाल बालिका विद्यालय, बप्रसुप्र उच्च विद्यालय, बेतेल मिशन स्कूल मनिहारी के भी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा का सफल संचालन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।