बिहार के भभुआ में 40 हजार रिश्वत लेते निगरानी ने भगवानपुर के दो एसआई को दबोचा
दोनों पदाधिकारियों ने भगवानपुर थाना के कांड आरोपित परमालपुर गांव निवासी प्रिंस सिंह की गिरफ्तारी न करने व केस हल्का करने के मामले में 50 हजार की मांग की है।कागजी प्रक्रिया पूरी करने बाद टीम ने न्यायालय से ट्रजिंट रिमांड लेने के बाद दोनों को अपने साथ लेकर पटना चली गई।

जासं भभूआ। पटना से आई निगरानी की आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को 40 हजार रिश्वत लेते भगवानपुर थाना के एसआई राशिद कमाल व लक्की आनंद को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने न्यायालय से कागजी पक्रिया पूरी करने के बाद आरोपितों को अपने साथ ले गई।
दोनों पदाधिकारियों ने भगवानपुर थाना के कांड आरोपित परमालपुर गांव निवासी प्रिंस सिंह की गिरफ्तारी न करने व केस हल्का करने के मामले में 50 हजार की मांग की गई थी। अंत में मामला 40 हजार में तय हुआ था। इस मामले की शिकायत प्रिंस सिंह की पत्नी चांदनी सिंह पटना निगरानी में बीते सोमवार को की थी।
इसके बाद टीम निगरानी के डीएसपी समीर चंद्र झा के नेतृत्व में मंगलवार की शाम भगवानपुर थाना पहुंचकर मामले का सत्यापन करने के बाद बुधवार की सुबह 40 हजार रिश्वत लेते रगेंहाथ दोनों एसआई को अपनी कस्टडी में लेकर परिसदन चली गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने बाद टीम ने न्यायालय से ट्रजिंट रिमांड लेने के बाद दोनों को अपने साथ लेकर पटना चली गई।
टीम में निगरानी के डीएसपी पवन कुमार,मुराारी प्रसाद,मिथिलेश कुमार, एसआई कुमार रीतेश व राकेश कुमार, पीटीसी रणधीर कुमार व मनोज कुमार व सिपाही अमित आदि शामिल थे। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि भगवानपुर के पतरीहा गांव निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र अमित कुमार ने प्रताप आटो बजाज एजेंसी से अपने पिता के नाम से 51 हजार जमा कर बाइक फाइनेंस कराया था। साथ ही समय से सब पैसा भी जमा कर दिया।
उसका प्रमाण भी रख लिया। लेकिन पैसा लेने के बाद भी एजेंसी के मालिक व उनके छोटे भाई प्रिस कुमार सिंह तथा सूरज सिंह ने फर्जीवाड़ा कर पूरा पैसा लेने के बाद भी जमा नही किया। इसके चलते फाइनेंस कंपनी की अमित को काल आने लगी। इससे परेशान होकर जब अमित एजेंसी पर जाने लगा तो उक्त लोग उसे बरगलाने व जलील करने लगे। अंत में सूरज कुमार ने फोन करने पर एजेंसी से बाहर मिलन को कहा।
जब वह मिलने गया तो उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अमित ने भगवानपुर थाना में उक्त लोगों के खिलाफ बीते 24 मई को प्राथमिकी कराई थी। इसी मामले में पिंंस कुमार सिंह व अन्य को गिरफ्तार न करने व केस हल्का करने के नाम पर उक्त पदाधिकारियों ने रिश्वत की मांग की थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम की रुपया लेना मंहगा पड़ेगा।
इस संबंध में निगरानी के डीएसपी समीर चंद्र झा नेे बताया कि केस में गिरफ्तारी न करने व उसे हल्का करने के नाम पर भगवानपुर के दो एसआई के द्वारा रिश्वत मामले की शिकायत प्रिंस कुमार सिंह की पत्नी चांदनी सिंह ने शिकायत की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद दोनों आरोपितों को रगेंहाथ गिरफ्तार करते हुए 40 हजार रूपया भी बरामद कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।