युवक की हत्या व उत्पात मचाने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

भभुआ नगर के हवाई अड्डा मार्ग में बुधवार को गोली मार कर सिकठी गांव के युवक माधव सिंह की हत्या के मामले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी अब न हो इसको लेकर भभुआ नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक दुर्गा पंडाल के पास फोर्स तैनात है।