Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bus Accident: नेशनल हाईवे-19 पर ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, नींद में था ड्राइवर; पुडुचेरी के आठ यात्री घायल

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 03:53 PM (IST)

    बिहार के कैमूल जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे-19 पर टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में पुडुचेरी के 8 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह भी पता चला कि बस ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त टूरिस्ट बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते पुलिसकर्मी।

    संवाद सूत्र, कुदरा। कैमूर जिले के कुदरा थानाक्षेत्र में मंगलवार को एनएच-19 पर वाराणसी से गया की ओर जा रही टूरिस्ट बस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस पर सवार आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायल केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के रहने वाले बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। यह दुर्घटना नेशनल हाइवे पर अमिरथा गांव के समीप तड़के 5:30 बजे घटी।

    कौन-कौन घायल हुआ?

    घायलों में कल्यानी, शंकर राज, मुन्नूस्वामी, सुब्रमण्यम, सरस्वती, धनलक्ष्मी व बागेश्वरी शामिल बताए गए हैं, जो सभी पुडुचेरी के रहने वाले हैं।

    घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया

    थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग टीम की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

    टक्कर की वजह से टूरिस्ट बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और कुछ यात्री उसमें फंसे हुए थे। उन्हें सावधानी के साथ बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया।

    हाइवे पेट्रोल कर्मी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। नींद आ जाने की वजह से उसका चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं सका और उसमें टक्कर मार दी।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बाढ़ग्रस्त इलाकों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नावों से आना-जाना होगा स्कूल; सरकार ने तैयार किया प्लान

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बाढ़ग्रस्त इलाकों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नावों से आना-जाना होगा स्कूल; सरकार ने तैयार किया प्लान