Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी तैयारी पूरी, आज मोहनियां के अहिनौरा में आएंगे सीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 12:39 AM (IST)

    कैमूर। जिले के मोहनियां प्रखंड के अहिनौरा गांव में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार दिन के

    सभी तैयारी पूरी, आज मोहनियां के अहिनौरा में आएंगे सीएम

    कैमूर। जिले के मोहनियां प्रखंड के अहिनौरा गांव में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार दिन के दो बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे। वे शुक्रवार को दिन में दो बजे अहिनौरा पहुंचेंगे। इसके बाद वे सात निश्चय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के अवलोकन हेतु गांव में भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात मंच पर अन्य कार्यक्रमों व भाषण के बाद लगभग चार बजे कार्यक्रम का समापन होगा। यानी मोहनियां के अहिनौरा में सीएम नीतीश कुमार दो घंटे तक रहेंगे। सीएम के आने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मंच सहित बैरके¨टग व मंत्रीगण, विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था के लिए स्थान बना दिया गया है। सीएम के आने के एक दिन पूर्व यानी गुरुवार तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सीएम के आने पर त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय, बिजली की समस्याओं, नियोजित शिक्षक संघ अपने कतिपय मांग तथा अन्य संघ द्वारा धरना प्रदर्शन व काला झंडा दिखाए जाने की संभावना को देखते हुए कार्रवाई के लिए डीएसपी व एसडीएम के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर संभावित भीड़ को देखते हुए बैरके¨टग की व्यवस्था की गई है। जिससे आम लोगों तथा मुख्यमंत्री के बीच की दूरी सौ फीट की होगी। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी कार्यकर्ता को झोला, पैकेट, छाता, छड़ी, बुके आदि लेकर प्रवेश करने पर रोक रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारकेड की रहेगी व्यवस्था-

    सीएम नीतीश कुमार के आने पर कारकेड की व्यवस्था रहेगी। जिसमें प्रथम नंबर पर एडवांस पायलट कार लाल झंडा के साथ रहेगी। उसके बाद पायलट कार, वीआईपी कार, स्कॉर्ट क्रमश: एक, दो व तीन रहेंगे। इसके बाद जिले के डीएम, एसपी, स्पेयर कार, एंबुलेंस वाहन रहेंगे। सबसे अंतिम में टेल कार होगी।

    वाहनों के पार्किंग की रहेगी व्यवस्था -

    मुख्यमंत्री के वाहन को छोड़ कर अन्य कोई वाहन सुरक्षित जोन के अंदर नहीं होगा। अन्य मंत्रियों, पदाधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों की गाड़ियां परिसर में बनाए गए वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी होंगी। इसके अलावा डी एरिया एवं सभा स्थल पर कौन व्यक्ति कहां बैठेंगे इसका साइन बोर्ड लगा होगा।

    कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम -

    सीएम के कार्यक्रम को ले जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष जिला गोपनीय शाखा कैमूर में रहेगा। जिसका फोन नंबर 06189-222250 एवं फैक्स नंबर 06189-223301 है। कंट्रोल रूम विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा की समाप्ति तक कार्य करेगा।

    सीएम को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर -

    सीएम नीतीश कुमार के आने के बाद उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र भभुआ को सौंपी गई है। इस दौरान सभी जवान एवं पदाधिकारी पोशाक में रहेंगे।

    59 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी -

    सीएम के अहिनौरा में आने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसको ले 59 स्थानों पर दंडधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीएम के आने एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रकार के पुल- पुलिया, हाट बाजार एवं स्थित मकानों की छतों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं मुख्यमंत्री के कारकेड के सबसे आगे 15 मिनट पहले आरओपी की वाहन चलेगी।