सीएस के निरीक्षण में तीन चिकित्सक व एक कर्मी मिले अनुपस्थित
रामगढ़ स्थानीय राममनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल का गुरुवार को सिविल सर्जन डा. मीना कुमारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वे दिन के दस बजे रेफरल अस्पताल पहुंची।
रामगढ़: स्थानीय राममनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल का गुरुवार को सिविल सर्जन डा. मीना कुमारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वे दिन के दस बजे रेफरल अस्पताल पहुंची। पहुंचते ही ओपीडी में चिकित्सकों की ड्यूटी देखी। हस्ताक्षर पंजी मंगाई। रोस्टर के हिसाब से तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले। तत्पश्चात एक स्टोर कीपर भी जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण मांगने की बात सीएस द्वारा कही गई। इस दौरान उन्होंने महिला पुरुष वार्ड को भी देखा। बेड पर मौजूद मरीजों का हालचाल ली। दवा व नाश्ता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह को साथ में लेकर प्रसव कक्ष की जांच की। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा के रखने व उसे उपचार के तरीके की जानकारी एएनएम से प्राप्त की। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था देख काफी प्रसन्न हुई। ओटी से लेकर दवा भंडार कक्ष की जांच की। जिसमें रेफरल अस्पताल की सु²ढ़ व्यवस्था मिली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मीटिग हाल में बैठक कर कोरोना टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी। उन्होंने कहा कि आज से टीकाकरण को लेकर घर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू हो रहा है। सभी आशा कर्मी घर घर जाकर लोगों को दूसरी व बूस्टर डोज लेने के लिए समय सीमा की जानकारी दी। जो बूस्टर डोज नौ माह पर लगती थी वह अब तीन माह पर लगेगी। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इसकी शुरुआत हो रही है। इसके अलावा वैसे सभी लोग जो 12 से ऊपर व 18 वर्ष पार कर रहे हैं उन्हें दूसरी डोज भी इतने ही दिनों में लगेगी। इसको लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।