Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती के साथ युवक ने बनाया शारीरिक संबंध, फिर दहेज में मांगे आठ लाख रुपये

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:33 PM (IST)

    एक गांव की रहने वाली एक युवती के साथ एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाया गया जब शादी की बात आई तो लड़के एवं उसके परिजनों के द्वारा 8 लाख रुपए दहेज की मांग की लड़की ने थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती के साथ युवक ने बनाया शारीरिक संबंध फिर मांगा दहेज में 8 लाख

    संवाद सूत्र, चैनपुर जागरण।  थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती के साथ एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाया गया, जब शादी की बात आई तो लड़के एवं उसके परिजनों के द्वारा 8 लाख रुपए दहेज की मांग की गई मामले को लेकर पीड़ित युवती के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित युवती के द्वारा बताया गया है लगभग 1 वर्ष पहले ग्राम मंझुई के निवासी दिनेश कुमार मेहरा से दोस्ती हुई थी, धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, युवती वाराणसी के एक नर्सिंग कालेज में एएनएम की पढ़ाई करती है, बीते 3 फरवरी 2025 की तिथि को दिनेश कुमार मेहरा वाराणसी पहुंचे और लड़की को शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिया गया।

    घुमाने के बहाने ले आगरा ले गए

    इसके बाद युवती को घूमने के लिए आगरा मथुरा आदि ले जाएगा जहां लोग घूमे फिरे एक साथ रहे लगातार शारीरिक संबंध भी दोनों के बीच बना, इसके बाद यह बात घर वालों को मालूम हुई और लड़की के परिजन दिनेश कुमार मेहरा के घर दोनों के शादी के सिलसिले में पहुंचे तो वहां लड़के के माता-पिता भाई सहित अन्य परिवारों के द्वारा 8 लाख रुपए दहेज की मांग की गई।

    जिस पर लड़की के पिता ने इतना दहेज देने में असमर्थता जताई जिस पर उन लोगों के द्वारा कहा गया कि दहेज नहीं देना है तो शादी नहीं होगी, जहां जाना है वहां जाओ, उसके बाद मामले को लेकर लड़की के द्वारा थाने में आकर आवेदन दिया गया है।

    वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने फिर दहेज में पैसे मांगने के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।