Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agriculture Scheme: कैमूर के किसानों को आमदनी बढ़ाने का मौका, आम के बाग लगाने के लिए मिल रही 80% तक सब्सिडी

    कैमूर के किसानों को आम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्यान विभाग एकीकृत विकास मिशन के तहत आम क्षेत्र विस्तार योजना (Agriculture Scheme) चला रहा है जिसमें किसानों को 80% तक सब्सिडी मिल रही है। यह सब्सिडी दो किश्तों में दी जाएगी जिससे किसान आम के बाग लगाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

    By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Krishna Parihar Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    कैमूर में किसानों को आम का बाग लगाने को दिया जा रहा अनुदान

    जागरण संवाददाता, भभुआ। धान के कटोरे की पहचान बनाने वाले जिले के किसान अब धान की सुंगध के साथ आम का स्वाद भी लोगों को चखाएंगे। उद्यान विभाग की राज्य योजना के तहत एकीकृत विकास मिशन योजना के अंतर्गत आम क्षेत्र विस्तार योजना (Agriculture Scheme) से आम का बाग लगाने के लिए किसानों को आम के पौधों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को इस योजना का लाभ लेने को लेकर लागत इकाई पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की राशि किसानों को दो किश्त में देय होगी। इस संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ अभय कुमार गौरव ने बताया कि जिले में आम विस्तार योजना से आम का बाग लगाने के लिए इकाई लागत दो लाख रूपया प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

    योजना के अंतर्गत किसानों को 80 हजार की राशि दो किश्त में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर एवं अधिकतम दो हेक्टेयर का लाभ किसानों को देय है। विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले आम के पौधे की कीमत 70 रुपया निर्धारित है।

    पौधे की निर्धारित राशि को प्रथम किश्त की राशि कटौती विभाग के द्वारा की जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने वाले किसानों के द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था, जिसमें 47 किसानों को कार्यादेश निर्गत किया गया है।

    बता दें कि किसानों के लिए उद्यान विभाग की संचालित योजनाएं वरदान साबित हो रही है। अब जिले के किसान परंपरागत खेती के साथ ही सब्जी की खेती, फल, फूल, केला, नारियल के पौधों को लगाने की दिशा में आगे आ रहे हैं। किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर किसानों विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।