Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: मां के अंतिम संस्कार में जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, कैमूर की सड़कों पर पसरा मातम

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    मोहनियां के पास जीटी रोड पर बाइक की टक्कर से जहानाबाद के शिवकुमार उर्फ मंटू साह की मौत हो गई। वे अपनी माता का दाह संस्कार करने वाराणसी जा रहे थे। खाना खाने के बाद सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पुत्र और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    माता का दाह संस्कार करने जा रहे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

    संवाद सहयोगी, मोहनियां। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप मंगलवार की रात्रि में जीटी रोड पर बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के साहो बिगहा ग्राम निवासी स्व. सत्यनारायण साह के पुत्र शिवकुमार उर्फ मंटू साह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में शिवकुमार उर्फ मंटू साह के पुत्र दीपक कुमार (20), बाइक सवार डेहरी आन सोन निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र शक्ति सिंह (22) व वाराणसी निवासी तेज बिहारी सिंह के पुत्र राजीव रंजन (30) का नाम शामिल है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साहो बिगहा थाना- घोसी, जिला जहानाबाद निवासी शिवकुमार उर्फ मंटू साह की माता का मंगलवार को निधन हुआ था। वे अपने बड़े भाई सिद्धेश्वर कुमार उर्फ शिवाजी साह, पुत्र दीपक कुमार सहित अन्य स्वजन और ग्रामीणों के साथ बस से माता का दाह संस्कार करने वाराणसी जा रहे थे।

    बस के ऊपर शव रखा हुआ था। इसी दौरान मोहनियां से चार किलोमीटर पश्चिम कुर्रा गांव के समीप बस खड़ी कर सभी लोग उत्तरी लेन में अवस्थित एक होटल में खाना खाने चले गए। खाना खाकर शिवकुमार उर्फ मंटू साह व उनके पुत्र दीपक कुमार बस में सवार होने के लिए जीटी रोड पार कर रहे थे।

    तभी दुर्गावती की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गए। जिससे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुत्र और बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची दुर्गावती की डायल 112 नंबर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने शिवकुमार उर्फ मंटू साह की मृत घोषित कर दिया।

    प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर अनुमंडल अस्पताल पहुंची मोहनियां थाना पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराने को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner