देसी तो देसी, अंग्रेजी भी नहीं मिली
कैमूर। शुक्रवार से देसी शराबबंदी जिले में लागू हो गयी, लेकिन प्रस्तावित अंग्रेजी शराब की दुकान ...और पढ़ें

कैमूर। शुक्रवार से देसी शराबबंदी जिले में लागू हो गयी, लेकिन प्रस्तावित अंग्रेजी शराब की दुकान ना खुलने से जिले में एक अप्रैल ड्राई डे हो गया। बीवरेज कारपोरेशन के बीच समन्वय न होने से सरकार की घोषणा के अनुसार भभुआ नगर में अंग्रेजी शराब की चार दुकानें खुलने का कार्य आज नहीं हो सका। ऐसे में विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यवधान नहीं पड़ा तो शनिवार की शाम तक एक शराब की दुकान खुलने की संभावना है। अन्यथा सोमवार को ही नगर के अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित हो पायेंगी। ऐसे में शराब प्रेमियों को देसी शराब ही नहीं अंग्रेजी शराब के भी लाले पड़े हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नशे के आदि लोगों के लिए विभाग का यह पहला झटका है। क्योंकि देशी शराब बंदी के बाद सरकार का अगला कदम अंग्रेजी शराब बंदी पर ही होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशि जमा न होने से स्टेट बीवरेज के द्वारा नगर में खोली जाने वाली चार अंग्रेजी शराब की दुकानें नहीं खुल सकी है। उत्पाद दरोगा ने बताया कि शनिवार को चार दुकानों की एक माह की लाइसेंस राशि 66 लाख जमा करने के बाद उत्पाद विभाग द्वारा दुकानों का लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर बिहार स्टेट बीवरेज कारपोरेशन के जिले के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गुरूवार की शाम पांच बजे उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि लाइसेंस शुल्क नकद यह राशि का चेक स्टेट बैंक का ही लिया जायेगा। ऐसी स्थिति में राशि निकालने का भी समय निहित था। एक अप्रैल को बैंक के मार्च बंदी के कारण राशि का आदान प्रदान नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में शनिवार को लाइसेंस शुल्क राशि व मूवमेंट राशि जमा कर कम से कम अंग्रेजी शराब की दुकान के चालू करने का प्रयास किया जायेगा। कतिपय कारणों से ऐसा न हो सकने की स्थिति में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार से ही अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित की जायेगी। उन्होंने दुकान के समय के बारे में बताया कि अभी तक दिन में दस बजे से रात दस बजे तक शराब की दुकान खोली जायेंगी।
------
50 लाख की देशी शराब नष्ट
भभुआ: उत्पाद विभाग ने स्टेट बीवरेज कारपोरेशन के कैमूर स्तम्भ बाइपास मार्ग स्थित गोदाम में पूर्व से पड़े 50 लाख 43 हजार 448 रुपए मूल्य की देशी शराब ट्रैक्टर से नष्ट की गई। नष्ट की गई शराब के संबंध में पूछे जाने पर आबकारी विभाग के दरोगा चंद्र देव प्रसाद ने बताया कि 2 लाख 5 हजार 971 200 एमएल की देशी शराब की मात्रा 41 हजार 196 लीटर थी। इसका कंपनी में 24 लाख 3 हजार 172 रुपए तथा बाजार मूल्य 50 लाख 43 हजार 448 रुपया होगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी काफी मात्रा में देशी शराब के पाउच को नष्ट किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।