Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भगवानपुर ब्लॉक के लोगों की सबसे बड़ी समस्या अब होगी दूर, नीतीश सरकार के मंत्री ने कर दिया ये काम

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    कैमूर जिले में बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ और रामगढ़-बजरडिहवां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शिलान्यास किया। जर्जर सड़कों के बनने से ग्रामीणों छात्रों और मरीजों को सुविधा होगी। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद सरकार ने इस पर ध्यान दिया।

    Hero Image
    मंत्री अशोक चौधरी द्वारा हाटा स्कूल परिसर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया शिलान्यास। (जागरण)

    संवाद सूत्र, भगवानपुर। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत वर्षों से जर्जर हाल में पड़ी बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ और रामगढ़-बजरडिहवां सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं।

    इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा हाटा स्कूल परिसर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया गया।

    चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन सड़कों को लेकर ग्रामीणों की लंबे समय से मांग रही है। जिला ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शिलान्यास के पश्चात जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सड़कों के बन जाने से बरसात के मौसम में बसंतपुर से ओरगांव जाने वाले ग्रामीणों को विशेष लाभ मिलेगा। यात्री वाहनों, छात्र-छात्राओं और मरीजों सहित बुजुर्गों को भी आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।

    वहीं, रामगढ़-बजरडिहवां सड़क के चकाचक हो जाने के बाद विद्यालयों और अस्पतालों तक पहुंचना और भी सुगम हो जाएगा।

    इस पहल से जहां स्थानीय जनजीवन में सुधार आएगा, वहीं, अपराध नियंत्रण में भी पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इन दोनों सड़कों की स्थिति बेहद खराब थी। दैनिक जागरण अखबार ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में 824 नई सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी, 2944 किमी. सड़कें बनाने का काम जल्द होगा शुरू