भगवानपुर ब्लॉक के लोगों की सबसे बड़ी समस्या अब होगी दूर, नीतीश सरकार के मंत्री ने कर दिया ये काम
कैमूर जिले में बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ और रामगढ़-बजरडिहवां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शिलान्यास किया। जर्जर सड़कों के बनने से ग्रामीणों छात्रों और मरीजों को सुविधा होगी। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद सरकार ने इस पर ध्यान दिया।

संवाद सूत्र, भगवानपुर। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत वर्षों से जर्जर हाल में पड़ी बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ और रामगढ़-बजरडिहवां सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं।
इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा हाटा स्कूल परिसर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया गया।
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन सड़कों को लेकर ग्रामीणों की लंबे समय से मांग रही है। जिला ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शिलान्यास के पश्चात जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इन सड़कों के बन जाने से बरसात के मौसम में बसंतपुर से ओरगांव जाने वाले ग्रामीणों को विशेष लाभ मिलेगा। यात्री वाहनों, छात्र-छात्राओं और मरीजों सहित बुजुर्गों को भी आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
वहीं, रामगढ़-बजरडिहवां सड़क के चकाचक हो जाने के बाद विद्यालयों और अस्पतालों तक पहुंचना और भी सुगम हो जाएगा।
इस पहल से जहां स्थानीय जनजीवन में सुधार आएगा, वहीं, अपराध नियंत्रण में भी पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इन दोनों सड़कों की स्थिति बेहद खराब थी। दैनिक जागरण अखबार ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।