Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:35 PM (IST)
कैमूर जिले में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जनवरी से अगस्त तक 228 वाहन चोरी हो चुके हैं जिनमें अधिकतर बाइकें हैं। भभुआ नगर में कचहरी और अस्पताल जैसे स्थानों से भी वाहन चोरी हो रहे हैं। पुलिस की सक्रियता केवल थाना के सामने से वाहन चोरी होने पर दिखती है।
जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में वाहनों की चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन जिले में किसी न किसी जगह वाहनों की चोरी हो रही है।
वाहनों की चोरी होने के बाद वाहन स्वामी थाना में आवेदन देते हैं और पुलिस प्राथमिकी कर जांच करने की बात कहती है, लेकिन वाहनों की बरामदगी नहीं होने से वाहन स्वामी थाना का चक्कर लगा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के अलग-अलग जगहों से जनवरी से लेकर अगस्त माह तक कुल 228 वाहनों की चोरी हुई है। इसमें सबसे अधिक 214 बाइकों की चोरी हुई है। इसके अलावा चार ऑटो व दस चार पहिया वाहनों की चोरी हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि भभुआ नगर में बाइकों की चोरी होना आम बात हो गई है। नगर के कचहरी या सदर अस्पताल परिसर के अलावा चोर समाहरणालय परिसर से भी बाइक की चोरी कर ले रहे हैं।
कुछ माह पूर्व सदर अस्पताल परिसर से आए दिन बाइक की चोरी हो रही थी। तब लोगों की मांग पर भभुआ थाना की ओर से पुलिस की तैनाती की गई और बाइक लेकर सदर अस्पताल परिसर से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाती है।
ऐसे में अब सदर अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी तो रुक गई, लेकिन कचहरी के पास से या अन्य जगहों से बाइक की चोरी नहीं रुक रही है, जबकि भभुआ नगर में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसका मुख्य केंद्र थाना व नगर परिषद है, जहां से पदाधिकारी व कर्मी नगर के एक-एक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
इसके बाद भी भभुआ नगर से चोर बाइक की चोरी कर रहे हैं। यही नहीं बीते कुछ दिन पूर्व रामगढ़ थाना के सामने से बीते दिनों खड़े हाइवा की चोरी हो गई। जब थाना के पास से हाइवा की चोरी हुई तो पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल छापेमारी अभियान शुरू हुआ।
पुलिस की सक्रियता से हाइवा यूपी के अहिनौरा से बरामद हुआ और इस मामले में चार लोगों को जेल भेजा गया। अब सवाल यह उठता है कि जब थाना के सामने से वाहन चोरी हुई तो पुलिस सक्रिय हो गई, लेकिन आम लोगों के चोरी गए वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस शिथिल क्यों बनी है।
आठ माह में 228 वाहनों की चोरी हुई है। इसमें बरामदगी कितने वाहनों की हुई है इसकी रिपोर्ट अभी उपलब्ध नहीं है। वाहन चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। - गजेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।