Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्लभ प्रजाति के हिरण का शिकार, सींग बरामद

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2015 05:56 PM (IST)

    कैमूर। भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मकरी खोह के जंगल से दुर्लभ प्रजाति के एक

    कैमूर। भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मकरी खोह के जंगल से दुर्लभ प्रजाति के एक हिरण का शिकार होने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण के सींग बरामद कर लिये हैं। हिरण का मांस लेकर भागने में शिकारी सफल रहे। वन विभाग की टीम ने पांच शिकारियों की पहचान कर ली है तथा कुछ भागे हुए शिकारियों पर अज्ञात प्राथमिकी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली की हरिहरपुर गांव के भरत बिंद के घर करीब दस की संख्या में आये लोग मकरी खोह के जंगल से हिरण का शिकार कर लाये हैं। सूचना पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई तो मौके से केवल हिरण का सींग बरामद किया गया। लेकिन शिकारियों को वन विभाग के टीम की आने की सूचना मिली तो वे मांस लेकर भाग निकले। हालांकि भागते समय शिकारियों की पहचान विभाग की टीम ने कर ली। जिसमें सोमारू बिंद का पुत्र नचक बिंद, कन्हैया बिंद, सारीबन बिंद व गोरख पासी का पुत्र किशोरी पासी शामिल है। कुछ शिकारी भागने में सफल रहे।

    क्या कहते हैं अधिकारी -

    वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि भूषण ने कहा कि सींग के आधार पर जानवर की पहचान हॉग डियर के रूप में की गई है। इसका वजन लगभग 40 किलो होने का अनुमान है। इस मामले में पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।