गांव की सुरक्षा में ग्राम रक्षा दल की भूमिका अहम
प्रखंड के भरखर पंचायत के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
कैमूर। प्रखंड के भरखर पंचायत के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। महाराणा प्रताप महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भरखर पंचायत के मुखिया द्वारिका ¨सह पटेल ने फीता काट कर किया। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि तीन दशक पूर्व एक चौकीदार की गांव के सुरक्षा में अहम भूमिका होती थी। वह पूरी रात गांव में घूम कर पहरा देता था। अब चौकीदारों की बहाली नहीं होने के कारण इनकी संख्या काफी कम हो चुकी है। ऐसे में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका है। इनके सहयोग से अपराध पर हद तक काबू पाया जा सकता है। मुखिया ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य ग्राम सिपाही के रूप में काम करेंगे। पंचायत स्तर पर उनके द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षक राम एकबाल पासवान ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे। जिससे वे एक सजग प्रहरी के रूप में समाज को अपनी सेवा दे सके। ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने के लिए ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया है। इनसे समाज को काफी उम्मीद है। इसको ध्यान में रख कर पंचायत स्तर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी पंचायतों में एक-एक महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।