Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: कैमूर में पीएम आवास के लिए चयनित 144744 लोगों होगा वेरिफिकेशन, यहां चेक करें डिटेल

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 144744 लोगों का सत्यापन होगा। इस सत्यापन का उद्देश्य योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाना है और अनियमितताओं को रोकना है। सत्यापन के बाद आवास निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे अधिक लोगों को आवास मिलेगा।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भभुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में चयनित 1,44,744 परिवारों का सत्यापन किया जाएगा। इसको लेकर जिले में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कवायद शुरू की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्य मुख्यालय के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक विधानसभा निर्वाचन होने के कारण चयनित परिवारों के सत्यापन का कार्य रूका हुआ था। आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद अब इस कार्य को गति मिलेगी।

    विभाग का कहना है कि सत्यापन के बाद ही लाभुकों की फाइनल सूची तैयार की जाएगी। सत्यापन के दौरान आवास की पात्रता नहीं रखने वाले चयनित लोगों के नाम सूची से पृथक कर दिए जाएंगे।

    इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 144744 लोगों को चयनित किया गया है। जिसमें 33,676 पुरुष व 111,068 महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई तक सर्वेक्षण किया गया गया था।

    उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश के तहत सत्यापन कार्य के लिए पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर अलग-अलग समितियां होंगी। सत्यापन के दौरान पात्रता नहीं रखने वाले चयनित परिवारों के नाम सूची से हटाया जाएगा। पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग की पात्रता निर्धारित की गई है। वैसे परिवार जिनके घर का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में होगा वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

    इसी तरह 15 हजार रूपये से अधिक कमाने वाले, आयकर देने वाले अथवा व्यवस्था करने वाले परिवार भी आवास योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि, पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि तथा 50 हजार रुपये या इससे अधिक का ऋण सीमावाले किसान क्रेडिट कार्डधारी किसान भी इस योजना का लाभ नहीं पा सकेंगे।

    जिले में प्रखंड वार चयनित लोगों की संख्या:

    प्रखंड पुरुष महिला कुल
    अधौरा 2419 5712 8131
    भभुआ 4815 17343 22158
    भगवानपुर 1779 7455 8234
    चैनपुर 8051 17255 25306
    चांद 3906 11086 14,992
    दुर्गावती 2197 7805 10002
    कुदरा 2631 8624 11255
    मोहनियां 3205 12996 16201
    नुआंव 1007 8219 9226
    रामगढ 1092 8045 9237
    रामपुर 2574 7528 10102