Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana: पैसे लेने के बाद भी नहीं बनाया पीएम आवास योजना का घर, कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 9843 आवास बनाने का लक्ष्य था जिसमें से 9461 आवास स्वीकृत किए गए। लाभार्थियों को राशि मिलने के बावजूद 2171 आवास अधूरे हैं। उप विकास आयुक्त ने लंबित आवासों को पूरा कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    जिले के 2117 लाभुकों ने राशि ले पीएम आवास नहीं किया पूर्ण

    जागरण संवाददाता,भभुआ। जिले के आवास विहीन लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना से वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में 9843 आवास बनाने के लिए विभाग से लक्ष्य मिला । विभाग ने 9461 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

    पीएम आवास बनाने के लिए चयनित लाभुकों प्रथम दूसरी ,तृतीय किश्त की राशि उपलब्ध करा दी। बावजूद राशि लेने के बाद भी अभी तक 2171 लाभुकों के द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। लंबित आवास को पूरा कराने के लिए उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास पूरा कराने के दिशा- निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 9843 आवास बनाने को लक्ष्य मिला था। विभाग के द्वारा 9461 आवास बनाने की स्वीकृत प्रदान की गई ।

    उन्होंने बताया अब तक 3996 आवास का पूरा कर लिया गया है। 2171 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास का पूरा नहीं किया है। इन लाभुकों के आवास पूरा कराने के लिए प्रखंड विकास

    पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया है। साथ ही साथ मनरेगा से आवास निर्माण में 90 दिनों की मजदूरी के भुगतान को ले पीओ को निर्देश दिया है।

    जिले में आवास बनाने को प्रखंड वार मिला लक्ष्य

    अधौरा- 32

    भभुआ- 1488

    भगवानपुर- 721

    चैनपुर- 2349

    चांद- 1956

    दुर्गावती- 667

    कुदरा- 1042

    मोहनियां- 238

    नुआंव- 384

    रामगढ़- 347

    रामपुर- 619

    प्रखंडवार स्वीकृति प्राप्त आवासों की संख्या

    अधौरा- 22

    भभुआ- 1437

    भगवानपुर- 696

    चैनपुर- 2341

    चांद- 1872

    दुर्गावती- 614

    कुदरा- 1011

    मोहनियां- 224

    नुआंव- 363

    रामगढ़- 304

    रामपुर- 577

    जिले में प्रखंडवार पूर्ण आवासों की संख्या

    अधौरा- 16

    भभुआ- 1012

    भगवानपुर- 340

    चैनपुर- 729

    चांद- 401

    दुर्गावती- 218

    कुदरा- 473

    मोहनियां- 208

    नुआंव- 175

    रामगढ़- 146

    रामपुर- 278