Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर में तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकराई, खलासी की मौत, नौ लोग घायल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    दुर्गावती में नेशनल हाइवे 19 पर कुल्हड़िया गांव के पास तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकरा गई। हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई और नौ तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश से पिंडदान करने गया जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकराई, खलासी की मौत, नौ घायल

    संवाद सूत्र, दुर्गावती(कैमूर)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 19 पर ग्राम कुल्हड़िया के समीप तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकरा गई। जिससे बस के खलासी की मौत हो गई एवं नौ तीर्थयात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सभी घायल तीर्थयात्रियों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी तीर्थयात्री पिंडदान करने के लिए मध्यप्रदेश से गया जी जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक बस का खलासी महेश वर्मा 33 वर्ष मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर गांव का निवासी था। जबकि घायलों में नरेंद्र कुमार 72 वर्ष, चंपालाल परिहार 55 वर्ष, ख़र्चीजन सेठ 22 वर्ष, शकुंतला सेठ 60 वर्ष , रमेश कुमार 53 वर्ष, अनिता यादव 45 वर्ष, बलराम केंवट 48 वर्ष, संजय कुमार 51 वर्ष व राजेश कुमार 40 वर्ष हैं। बस में कुल 14 महिला व 24 पुरुष सवार थे।

    बस में सवार सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के निवासी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस दुर्घटना में सभी घायल उपचार के बाद कुल्हड़िया में स्थित एक नवनिर्मित भवन में ठहरे। तीर्थयात्री वाली बस के चालक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि तीर्थयात्रियों को गया जी जाने के लिए दूसरी बस मंगाई गई है। बस आने के बाद तीर्थयात्रियों को गयाजी पहुंचाया जाएगा।

    चालक ने बताया कि बस के आगे डंपर जा रहा था। उत्तरी लेन के ओवरब्रिज के नीचे उतरने के बाद अचानक ब्रेक लगा कर सर्विस लेन में विपरीत दिशा में डंपर मुड़ गया। जिससे बस पीछे से डंपर में टकरा गई। सूचना के बाद एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम एंबुलेंस व दो क्रेन लेकर पहुंची। एक घंटे के बाद स्थानीय पुलिस भी पहुंची।

    बस में फंसे मृत खलासी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को हटाया गया। तब आवागमन बहाल हुआ। दुर्घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ भाग गया। जो अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गया जी जा रहे थे ।