कैमूर के स्कूल में हादसा... खेलने के दौरान दो छात्रों के टकराने से एक की मौत, घर में पसरा मातम
सदर थाना क्षेत्र के सीवों गांव में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह खेलने के दौरान दो बच्चे आपस में टकरा गए। इसके चलते एक छात्र की मौत हो गई। पता चला कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। उधर सदर अस्पताल में बच्चे को लेकर जब स्वजन पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत बताया।

जागरण संवाददाता, भभुआ(कैमूर)। सदर थाना क्षेत्र के सीवों गांव में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह खेलने के दौरान दो बच्चे आपस में टकरा गए। इसके चलते एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र सीवों गांव निवासी रामाकांत राम का पुत्र अनीश कुमार बताया जाता है। वह विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता था।
विद्यालय की सहायका शिक्षिका पूनम देवी ने बताया कि विद्यालय खुलने के समय ही छात्र आ रहे थे। इसी दौरान एक कक्षा दो का छात्र और अनीश दोनों आपस में टकराए। इसके बाद अनीश गिर गया। तब हमलोग भी मौजूद थे। उसे उठाए, गोद में लेकर सहलाए, पानी पीलाए तब तक कोई दिक्कत नहीं थी। उसने हमलोगों से बात भी की। हाल चाल पूछा गया तो बताया कि ठीक है। उसकी बहन जो इसी विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा है वह भी मौजूद थी। हमलोगों ने ही अनीश के घर पर सूचना भेजी। उसकी मां आई। तब उसे ले गई। इसके बाद हमलोगों को कुछ जानकारी नहीं हुई।
फिर विद्यालय में प्रार्थना हुई और सभी शिक्षक पढ़ाने में व्यस्त हो गए। हालांकि सहायक शिक्षिका ने यह बताया कि कुछ देर बाद जब अनीश के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। उधर सदर अस्पताल में बच्चे को लेकर जब स्वजन पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत बताया।
इसके बाद स्वजन उसके शव को लेकर तुरंत वापस घर चले गए। इसके चलते उसकी मौत का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दौड़ने के दौरान दोनों छात्र के सामने से टकराने पर अनीश की छाती में गंभीर चोट लग गई। इसके चलते वह गिर कर बेहोश हो गया और कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सीवों गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।