Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पहुंची आधुनिक सुविधाओं से लैस नौ एंबुलेंस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 10:32 PM (IST)

    सरकार ने जिले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नौ नई एसी एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। इसके चलते मरीज व उनके स्वजन सहित विभाग को भी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    जिले में पहुंची आधुनिक सुविधाओं से लैस नौ एंबुलेंस

    जासं, भभुआ: सरकार ने जिले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नौ नई एसी एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। इसके चलते मरीज व उनके स्वजन सहित विभाग को भी राहत मिलेगी। इन नौ एंबुलेंस में पांच एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम यथा मोनीटर, इसीजी, आक्सीजन व प्राथमिक उपचार आदि सुविधाओं से लैस है। इसमें रोगी के स्ट्रेचर के अलावा रोगी बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए सीट की भी व्यवस्था है। शेष एसी चार एंबुलेंस बेसिक लाइफ सर्पोटिग सिस्टम यथा आक्सीजन के साथ प्राथमिक उपचार आदि की सुविधाओं से लैस है। इन एंबुलेंसो के उपयोग का निर्धारण रोगी की स्थिति पर किया जाएगा। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. मीना कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि सरकार के स्तर से जिले को 16 एंबुलेंस आवंटन किया है। इसमें से प्रथम चरण में शुक्रवार की रात पहुंची नौ एंबुलेंसो को अनुमंडल अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी में भेजने की प्राथमिकता का निर्धारण किया जा रहा है। शीघ्र आवश्यकता के अनुसार एंबुलेंसो को संबंधित संस्थानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कहने को तो जिले में 20 एंबुलेंस व एक शव वाहन उपलब्ध हैं। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इसमें से लगभग आधा दर्जन एंबुलेंस जर्जर अवस्था में किसी प्रकार चलाई जा रही है। यदि सुविधाओं व मानक के आधार पर एमवीआई द्वारा इन वाहनों की जांच करा दिया जाए तो अनफिट एंबुलेंसो की संख्या बढ़ भी सकती है। इतना ही नही सदर अस्पताल को उपलब्ध कराई गई पांच एंबुलेंसो में से भी एक दो को मरम्मत की दरकार है। साथ इन एंबुलेंसो में से कई नान एसी व आक्सीजन को छोड़ अन्य लाइफ सर्पोटिग सिस्टम से वंचित है। ऐसे में आवश्यक है कि नई एंबुलेंसो में से जीटी रोड के अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कुदरा व दुर्गावती , रामगढ रेफरल तथा पहाड़ी क्षेत्र के अधौरा रेफरल अस्पताल के साथ सदर अस्पताल में कम से कम तीन एंबुलेंस की उपलब्धता कायम रखी जाए। ज्ञात रहे कि बीते वर्ष कोरोना महामारी के दौरान संक्रमितों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने में एंबुलेंस के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इन सब बातों को ध्यान में रखकर कैमूर जिले को 16 नई एंबुलेंस का आवंटन किया जाना स्वीकृत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें