Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भभुआ में मिट्टी की जांच करने पहुंचेगा प्रयोगशाला वाहन, बिना शुल्क दिए होगा फसलों का बेहतर उत्पादन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:22 PM (IST)

    भभुआ में खेतों की मिट्टी की निशुल्क जांच होगी। जिला में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिट्टी की जांच करने के लिए 6180 मिट्टी नमूना संग्रह करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मिट्टी की जांच करने के उपरांत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। मिट्टी जांच 12 पैरामीटर पर की जाती है।

    Hero Image
    इसी प्रयोगशाला में होगी मिट्टी की जांच। जागरण।

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करने के लिए अब गांवों में चलंत मिट्टी प्रयोगशाला वाहन पहुंचेगा। खेतों की मिट्टी की निशुल्क जांच होगी। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रखंड कुदरा के पंचायत देवराढ़ गांव असरवलिया देवराढ में 17 जून को एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मिट्टी की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फसलों का बेहतर उत्पादन है लक्ष्य

    18 जून को कुदरा प्रखंड के पंचायत सकरी के गांव सकरी व तरहनी में किसानों के खेतों में फसलों का बेहतर उत्पादन लेने के लिए मिट्टी की जांच की जाएगी। इस संबंध में सहायक निदेशक शष्य नईम नोमानी ने बताया कि जिला में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिट्टी की जांच करने के लिए 6180 मिट्टी नमूना संग्रह करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

    लक्ष्य का निर्धारण किया जाता है

    सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करने के लिए विभाग के द्वारा लक्ष्य का निर्धारण किया जाता है। मिट्टी की जांच करने के उपरांत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। मिट्टी जांच 12 पैरामीटर पर की जाती है।

    जांच कराने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता

    प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच कराने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। सहायक निदेशक ने बताया मिट्टी की जांच होने मिट्टी का पीएच, इसी एवं आर्गेनिक कार्बन, मिट्टी उपलब्ध तत्वों नाइट्रोजन, फासफोरस आदि सूक्ष्म पोषक तत्वों जिंक, फासफाेरस, पोटाश आदि एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों जिंक, आयरन, कापर, मैगनीज, बोरोन आदि की जानकारी प्राप्त होती है।

    धौरा में 451, भभुआ में 943 टारगेट

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में मिट्टी की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें अधौरा में 451, भभुआ में 943, भगवानपुर में 388, चैनपुर में 697, चांद में 492, दुर्गावती में 533, कुदरा में 616, मोहनियां में 746, नुआंव में 400, रामगढ में 524, रामपुर में 390 मिट्टी के नमूनों की जांच होगी।