Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर में बेखौफ अपराधी, युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ शव

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:27 PM (IST)

    कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को मोहनियां में रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक की पहचान श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई है।

    Hero Image
    गोली मार कर युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ शव। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारों ने उसके शव को मोहनियां में रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। जिसे रविवार को बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका शव मिलने के बाद पहले ट्रेन से कटकर मौत होने की बात सामने आई, लेकिन जब उसका शव सदर अस्पताल लाया गया तो परिजनों ने शरीर देख कर आरोप लगाया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।

    मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के केसर गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय के 23 वर्षीय पुत्र श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मोहनियां थाना क्षेत्र के कुरईं गांव के पास पुलिस ने एक शव बरामद किया। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा। जहां शव की स्वजन ने पहचान की।

    स्वजन के अनुसार, श्रीकांत शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। रविवार की सुबह पुलिस ने स्वजन को शव मिलने की सूचना दी। बताया गया कि अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

    पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने शव रखकर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

    सूचना मिलते ही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

    बसपा नेता धीरज उर्फ भान सिंह ने मौके पर पहुंचकर कहा कि अपराधियों ने सिर में गोली मारकर युवक की हत्या की है। उन्होंने मांग की कि पुलिस शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करे।

    पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक श्रीकांत तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसका अभी विवाह नहीं हुआ था।