Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana Bihar: ना पटना ना मुजफ्फरपुर... पीएम आवास निर्माण में सबसे आगे निकला ये जिला; आ गई रिपोर्ट

    कैमूर जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अभियान सौ दिन में 1297 आवासों को पूरा करके बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। विभागीय निर्देश के तहत आवासों को पूरा करने के लिए अभियान सौ दिन चलाया जा रहा है। सभी स्वीकृत आवासों को पूरा किया जाना है। अभी तक जिले के सभी प्रखंडों में 1297 पीएम आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

    By Durgesh Srivastva Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 06 Dec 2024 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    कैमूर ने पीएम आवास योजना में मारी बाजी

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana Bihar) के तहत स्वीकृति प्राप्त आवासों को अभियान सौ दिन अंतर्गत पूरा किया जा रहा है। आवास पूरा करने में कैमूर जिला राज्य में पहले नंबर पर है, जबकि मुजफ्फरपुर दूसरे व वैशाली तीसरे स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कैमूर के सभी प्रखंड क्षेत्रों में 3393 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। इनमें से 3130 आवासों को बनाने के लिए विभाग से स्वीकृति मिल गई। आवास को पूरा करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा उप विकास आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडवार की जा रही है।

    एमआईएस अधिकारी ने क्या बताया?

    इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्माण कार्य में कैमूर राज्य में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के तहत आवासों को पूरा करने के लिए अभियान सौ दिन चलाया जा रहा है। सभी स्वीकृत आवासों को पूरा किया जाना है। अभी तक जिले के सभी प्रखंडों में 1297 पीएम आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

    एमआइएस पदाधिकारी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 3393 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। जिसके सापेक्ष 3130 आवासों को बनाने के लिए विभाग से स्वीकृति मिली है।ला भुकों को आवास निर्माण के लिए राशि भी उपलब्ध कराई गई है। 3012 लाभुकों को प्रथम, 2376 लाभुकों को दूसरी व 1361 लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है।

    उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में अब तक 1297 पीएम आवासों को पूरा कर लिया गया है। एमआइएस पदाधिकारी ने कहा कि विभाग के द्वारा सौ दिन अभियान के तहत आवासों को पूरा किया जाएगा। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व आवास सहायक की देखरेख में आवास के निर्माण के कार्य को पूरा किया जा रहा है।

    अभियान सौ दिन में पूर्ण किए गए प्रखंडवार पीएम आवास

    प्रखंड पूर्ण पीएम आवास
    अधौरा 1
    भभुआ 237
    भगवानपुर

    74

    चैनपुर 321
    चांद 141
    दुर्गावती 85
    कुदरा 164
    मोहनियां 104
    नुआंव 47
    रामगढ़ 54
    रामपुर 69

    स्वीकृति प्राप्त प्रखंडवार आवास बनाने की संख्या-

    प्रखंड आवास बनाने की संख्या
    अधौरा 20
    भभुआ 579
    भगवानपुर 252
    चैनपुर 515
    चांद 403
    दुर्गावती 231
    कुदरा 329
    मोहनियां 214
    नुआंव 219
    रामगढ़ 153
    रामपुर 215

    प्रथम किस्त पाने वाले लाभुकों की संख्या-

    प्रखंड प्रथम किस्त पाने वाले लाभुक
    अधौरा 18
    भभुआ 565
    भगवानपुर 247
    चैनपुर 512
    चांद 390
    दुर्गावती 206
    कुदरा 321
    मोहनियां 206
    नुआंव 205
    रामगढ़ 144
    रामपुर 198

    दूसरी किस्त पाने वाले लाभुकों की संख्या

    प्रखंड दूसरी किस्त पाने वाले लाभुक
    अधौरा 6
    भभुआ 432
    भगवानपुर 186
    चैनपुर 439
    चांद 315
    दुर्गावती 155
    कुदरा 275
    मोहनियां 173
    नुआंव 151
    रामगढ़ 119
    रामपुर 125

    तीसरी किस्त पाने वाले लाभुकों की संख्या

    प्रखंड तीसरी किस्त पाने वाले लाभुक
    अधौरा 2
    भभुआ 240
    भगवानपुर 93
    चैनपुर 319
    चांद 176
    दुर्गावती 94
    कुदरा 173
    मोहनियां 92
    नुआंव 55
    रामगढ़ 61
    रामपुर 56