Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैमूर में एनएच-19 के सिक्स लेन निर्माण में लापरवाही, बरसात में मिटटी कार्य ने बढ़ाई परेशानी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    कुदरा में एनएच-19 पर सिक्स लेन निर्माण में लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सकरी गांव के पास सर्विस सड़क की खुदाई से आवागमन ठप है जिससे कीचड़ की समस्या हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्माण कार्य की गति धीमी है और जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    Hero Image
    एनएच-19 के सिक्स लेन निर्माण में लापरवाही। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, कुदरा। एनएच-19 पर सिक्स लेन निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। परेशानी की सबसे बड़ी वजह यह है कि आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए बिना ही सर्विस सड़क की खोदाई कर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात में हो रहे मिट्टी कार्य की वजह से प्रखंड के सकरी गांव के सामने दक्षिणी साइड की सर्विस सड़क पर पिछले कई दिनों से आवागमन ठप है। वहां ताजा डाली गई मिट्टी वर्षा होने पर कीचड़ में तब्दील हो जा रही है और उसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी कष्ट हो रहा है।

    मालूम हो कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा द्वारा इलाके में कराए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन निर्माण कार्य की रफ्तार काफी धीमी रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही भी काफी बरती जा रही है, जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है।

    लापरवाही इतनी अधिक है कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय जनता को होने वाली परेशानियों का तनिक भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

    लापरवाही का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि कुदरा नगर पंचायत और समीप के सकरी गांव में सघन आबादी होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस सड़क और खुले व गंदे बदहाल नाले को वर्षों बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया है।

    इसके साथ ही सकरी गांव के पास अंडरपास निर्माण के क्रम में राजमार्ग की दक्षिण साइड की सर्विस सड़क को बनाए बगैर ही मुख्य लेन की खोदाई और मिट्टी भराई कर उसे ऊंचा उठाने का काम शुरू कर दिया गया।

    इसके चलते इस समय सकरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की पूर्व से मौजूद चार लेन में मात्र दो लेन पर ही आवागमन हो पा रहा है और दक्षिण साइड की सर्विस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

    सर्विस सड़क के किनारे के नाले का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के चलते बारिश होने पर सर्विस सड़क पर डाली गई मिट्टी पर का पानी नहीं निकल पा रहा है और बहुत अधिक कीचड़ हो जा रहा है। स्थिति इतनी बुरी है कि दोपहिया वाहन तक नहीं चल पा रहे हैं।

    पैदल चलने वाले लोग भी बारिश होने पर बड़ी मुश्किल से चल पा रहे हैं और फिसलन के चलते गिरने का भय बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि काम की शुरुआत से पहले जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे अब रास्ता दलदल में तब्दील हो जा रहा है।

    मिट्टी कार्य को वर्षा ऋतु से पहले ही कर लेना चाहिए था, लेकिन काम में इतनी लापरवाही हुई कि उसमें विलंब होता गया।

    डाकघर आने जाने वालों व छात्र-छात्राओं को भी परेशानी

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सकरी गांव के सामने जिस जगह पर मिट्टी कार्य कराया जा रहा है, वहीं पर प्रखंड का पोस्ट ऑफिस, डिग्री कॉलेज, इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय अवस्थित है।

    प्रखंड के एकमात्र कस्तूरबा आवासीय छात्रावास की छात्राएं भी इसी मार्ग से होकर सकरी मध्य विद्यालय में पढ़ने आती-जाती हैं।

    सर्विस रोड पर आवागमन बाधित होने के चलते इन सभी लोगों को काफी कष्ट हो रहा है। रास्ते से होकर व्यापारियों और किसानों को भी आना-जाना होता है। वे बताते हैं कि सर्विस सड़क बाधित होने के चलते आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, समय की भी बर्बादी होती है और सामान ढुलाई में होने वाला खर्च बढ़ जाता है।