Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस जिले में 122 परिवारों को मिलेगा अपना घर, इस योजना के तहत मिलेगा पैसा

    By Durgesh Srivastva Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    कैमूर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 122 आवास बनाए जाएंगे। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवास बनाने में मदद करेगी। आवास प्लस 2024 की सूची में शामिल नए परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। अपात्रता के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं जैसे पक्का मकान और उच्च आय वाले परिवार।

    Hero Image
    कैमूर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 122 आवास बनाए जाएंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भभुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए पात्र लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनाने की सुविधा दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में 122 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से योजना की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए पात्र परिवारों तथा पूर्व के सर्वेक्षण के बीच की अवधि में बने पात्र नए परिवारों का सर्वेक्षण कर उन्हें आवास प्लस 2024 की सूची में शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधौरा प्रखंड में नौ, भभुआ प्रखंड में 18, भगवानपुर में आठ, चैनपुर में 13, चांद में 10, दुर्गावती में 11, कुदरा में 12, मोहनिया में 15, नुआंव में आठ, रामगढ़ में 10, रामपुर में आठ आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

    सर्वे में अपात्रता का मापदंड विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। पक्का मकान, मोटर चालित तीन पहिया, चार पहिया, यांत्रिक तीन पहिया, चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रुपये या इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड, ऐसा परिवार जिसमें कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, ऐसा परिवार जिसमें कोई सदस्य 15 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक कमा रहा हो।

    आयकर देने वाले परिवार, 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि वाले परिवार। 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि वाले परिवार इस योजना के लिए अपात्र हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner