Kaimoor news: ईद-ए-मिलाद के जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक
मोहनियां थाना परिसर में ईद-ए-मिलाद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने की। 5 सितंबर को मनाए जाने वाले इस पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस पर विस्तृत चर्चा हुई। एसडीएम ने जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई। डीएसपी ने डीजे और हथियारों के प्रदर्शन पर रोक की बात कही।

संवाद सूत्र, मोहनियां। स्थानीय थाना परिसर में ईद-ए-मिलाद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय व संचालन डीएसपी प्रदीप कुमार ने किया। पांच सितंबर को यह पर्व मनाया जाएगा। इस दिन निकलने वाले जुलूस की रुपरेखा पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।
एसडीएम ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने को प्रशासन कटिबद्ध है। मोहनियां के लोग गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं। यह सामाजिक एकता की बड़ी मिशाल है। ईद-ए-मिलाद के दिन चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे।
जुलूस में शामिल लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे। जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो। डीएसपी ने कहा कि जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है। इसका सख्ती से अनुपालन होगा।
मुहर्रम जुलूस में काफी संख्या में लोग हथियार लेकर चल रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी नाराजगी जताई थी। वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
शांति समिति में शामिल खलीफाओं द्वारा बताया गया कि ईद-ए-मिलाद के दिन रात में एनएच 30 मोड़ के दक्षिण मजार-ए-शरीफ के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम होगा, जिसमें विधि व्यवस्था को ले पुलिस बल के साथ महिला पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए।
वहां दो टैंकर की जरूरत है। एसडीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार को टैंकर उपलब्ध कराने को कहा। मोहनियां के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस चलेगा। इससे आवागमन में परेशानी न हो।
सर्किल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार निर्झर ने कहा कि यातायात पुलिस जुलूस वाले मार्ग में मुस्तैद रहेगी। बैठक में पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष उमा शंकर जायसवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य काशीनाथ सिंह,पूर्व जिला पार्षद खुर्शीद असलम अकरम, लखन पासवान, यातायात याहिया खान,इसराफिल इंद्रिशी,थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार इत्यादि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।